नई दिल्ली: एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है, ऐसे में कई चीजों के दाम में कटौती आई तो वहीं दूसरी ओर कई चीजों के दामों में बढ़ोतरी देखी गई. आप भी अगर स्पोर्ट्स कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है.
एक के बाद एक कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाडियों की कीमत में लाखों रुपए तक की कटौती की है, अब इस रेस में सुपरकार्स बनाने वाली कंपनियां भी शामिल हो गई हैं. सुपरकार्स निर्माता कंपनी लम्बोर्गिनी ने इस बात की घोषणा की है कि अगर आप अब Aventador S खरीदते हैं तो आप पिछली दरों के मुकाबले आज करीब 1.2 करोड़ रुपए बचा सकते हैं, बता दें कि इसमें कार का इंश्योरेंस शामिल नहीं है जो कार की कुल कीमत का 3 फीसदी होगा.
बता दें कि लम्बोर्गिनी(एक्स-शोरूम) की कीमत 5.01 करोड़ रुपए है, रोड टैक्स के रूप में गाड़ी की कुल कीमत 20 फीसदी (लगभग एक करोड़ रुपए) ग्राहक को अलग से देनी होती है लेकिन अब जीएसटी लागू होने के बाद ये कम होकर सिर्फ 4 फीसदी ही रह गई है(करीब 20 लाख रुपए). जीएसटी लागू होने से पूर्व 4.5 फीसदी ऑक्ट्रोई टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब स्पोर्ट्स कार लेने वाले चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी ये बात जानकर की इसे भी खत्म कर दिया गया है. इससे ऑन रोड लम्बोर्गिनी की कीमत करीब 6.23 करोड़ रुपए तक थी, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद ये घटकर 5.21 करोड़ तक हो गई है.