नई दिल्ली: जीएसटी लागू होते ही उसका असर ऑटो मोबाइल कंपनियों पर साफ दिखने लगा है. यही वजह है कि टीवीएस ने अपने कई मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है. टीवीएस की कुछ बाईक्स के दामों में 4150 रुपए तक की कटौती की है.
कटौती 350 सीसी इंजन से नीचे की मॉडल्स के दामों में कटौती की गई है. टीवीएस कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि किमतों में यह कटौती प्रीमियम सेग्मेंट प्रोडक्ट पर 4150 रुपए से ज्यादा की गई है. जबकि कम्यूटर सेग्मेंट में यह कटौती 350 रुपए से लेकर 1500 रुपए के बीच की गई है.
बता दें कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू होते ही कई कार और बाइक कंपनियों ने दामों में कटौती की हैं. हालांकि कंपनियों ने प्री-जीएसटी सेल के तहत 1 जुलाई से पहले से ही अपने-अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती शुरू कर दी थी. प्री जीएसटी और जीएसटी के बाद स्टार सिटी प्लस की कीमतत में 2067 रुपए की कटौती की गई है.
मतलब अब यह आपको 49812 रुपए में मिलेगी. जबकि अपाचे आरटीआर200 फोर वी की बात करे तो जीएसटी के पहले यह 1,05,609 रुपए में मिल रही थी लेकिन अब 4305 रुपए की कटौती की गई है. जबकि विक्टर की कीमत में 2372 रुपए की कटौती के साथ 56,914 में उपलब्ध है.