Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • जल्द लॉन्च होगा दमदार इंजन से लैस XUV 500 का नया मॉडल

जल्द लॉन्च होगा दमदार इंजन से लैस XUV 500 का नया मॉडल

आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी कारों को अपडेट करने में जुटी हुई है.

Advertisement
  • June 12, 2017 6:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है. कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी कारों को अपडेट करने में जुटी हुई है.
 
अपनी कारों को अपडेट करने की शुरुआत कंपनी ने अपनी बहुचर्चित एसयूवी स्कॉर्पियो से करेगी. भारत में इस कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी के साथ महिंद्रा अपनी XUV 500 को भी अपडेट कर सकते हैं. इस कार के नए वर्जन को कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है. गौरतलब है कि 2015 में भी इस कार के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया गया था. 
 
 
महिंद्रा XUV 500 में जोड़े जाएंगे दमदार फीचर्स
 
कंपनी नई XUV 500 में फ्रंट ग्रिल और नया बंपर दिया जाएगा. इस कार के कैबिन में ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा. इस कार के फीचर्स को भी कंपनी बढ़ाने वाली है. इसमें नया इनफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा.
 
इंजन में भी होगा बदलाव
 
इस कार के इंजन में भी बदलाव किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 2.2 लीटर का चार सिलेंडर वाला एम-हॉक इंजन होगा. नया इंजन मौजूदा इंजन से काफी ताकतवर होगा. बता दें कि कंपनी ने फिलहाल कार को अपडेट करने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 
 

Tags

Advertisement