Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • लेक्सस लाई एलएक्स 450डी एसयूवी, कीमत 2.32 करोड़ रूपए

लेक्सस लाई एलएक्स 450डी एसयूवी, कीमत 2.32 करोड़ रूपए

टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस ने 24 मार्च को ईएस 300एच हाइब्रिड सेडान, आरएक्स450एच हाइब्रिड एसयूवी और एलएक्स 450डी एसयूवी के साथ भारत में दस्तक दी थी. कंपनी ने उस समय केवल ईएस 300एच सेडान और आरएक्स 450एच एसयूवी की कीमतों से पर्दा उठाया था, जबकि एलएक्स 450डी एसयूवी की कीमतों की जानकारी बाद में देने की बात कही थी. अब कंपनी ने इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया है, इसकी कीमत 2.32 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. लेक्सस रेंज में यह सबसे महंगी पेशकश है.

Advertisement
  • May 10, 2017 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

 

नई दिल्ली: टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस ने 24 मार्च को ईएस 300एच हाइब्रिड सेडान, आरएक्स450एच हाइब्रिड एसयूवी और एलएक्स 450डी एसयूवी के साथ भारत में दस्तक दी थी. कंपनी ने उस समय केवल ईएस 300एच सेडान और आरएक्स 450एच एसयूवी की कीमतों से पर्दा उठाया था, जबकि एलएक्स 450डी एसयूवी की कीमतों की जानकारी बाद में देने की बात कही थी. अब कंपनी ने इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया है, इसकी कीमत 2.32 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. लेक्सस रेंज में यह सबसे महंगी पेशकश है.
 
लेक्सस एलएक्स 450डी में 4.5 लीटर का वी8 डीज़ल इंजन लगा है, जो 265 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति लीटर घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 8.6 सेकंड का समय लगता है. लेक्सस का दावा है कि एलएक्स 450डी में 3.0 लीटर डीज़ल इंजन जितना माइलेज मिलता है.
लेक्सस एलएक्स 450डी 5 मीटर लम्बी एसयूवी है, इसका वज़न 3350 किलोग्राम है. इस में एलईडी 3-आई प्रोजेक्टर-टायप हैडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी टेललाइटें, मूनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, पावर बूट लिड, रियर सीट एंटरटेंमेंट सिस्टम, रियर आर्मरेस्ट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, हैड्स-अप डिस्प्ले, 10 एयरबैग, पार्किंग असिस्ट, मल्टी-टरेन सिस्टम, 19 स्पीकर्स वाला मार्क लेविंसन का ऑडियो सिस्टम और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.
अगर आप अच्छे डिजायन और बेहतर कंफर्ट के साथ एक नई कार की चाहत रखते हैं तो जाहिर तौर पर लेक्सस एलएक्स 450डी एक बेहतर विकल्प रहेगा. भारत में लेक्सस की डीलरशिप फिलहाल दिल्ली, गुरूग्राम, मुम्बई और बेंगलुरू में मौजूद हैं.

 

Tags

Advertisement