Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • फॉक्सवेगन ने दिखाई नई पोलो की झलक

फॉक्सवेगन ने दिखाई नई पोलो की झलक

फॉक्सवेगन ने नई पोलो का टीज़र वीडियो जारी किया है, संभावना है कि इसे फ्रंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. इसका प्रोडक्शन जून महीने में शुरू हो सकता है. चर्चाएं हैं कि नई पोलो को सबसे पहले यूरोपियन मार्केट में उतारा जाएगा, इसके बाद अमेरिकन और एशियन देशों में उतारा जाएगा. भारत में नई पोलो को साल 2018 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
  • May 10, 2017 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : फॉक्सवेगन ने नई पोलो का टीज़र वीडियो जारी किया है, संभावना है कि इसे फ्रंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. इसका प्रोडक्शन जून महीने में शुरू हो सकता है. चर्चाएं हैं कि नई पोलो को सबसे पहले यूरोपियन मार्केट में उतारा जाएगा, इसके बाद अमेरिकन और एशियन देशों में उतारा जाएगा. भारत में नई पोलो को साल 2018 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
 
वीडियो में कंपनी ने नई पोलो को कवर किया हुआ है, हालांकि इसकी ग्रिल, हैडलैंप्स और टेललैंप्स की साफ झलक देखी जा सकती है. इसकी आगे वाली ग्रिल, हैडलैंप्स में जाकर अच्छे से मिल जाती है, ग्रिल के बीच में फॉक्सवेगन का लोगो दिया हुआ है. नई पोलो में ट्रिपल बैरल हैडलैंप्स दिए गए हैं.
 
संभावना है कि इस में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, एलईडी हैडलाइटें और एलईडी टेललाइटें आ सकती हैं. नई पोलो की कद-काठी को भी बढ़ाया गया है, इस वजह से इसके केबिन में पहले से ज्यादा जगह मिलेगी.
 
नई पोलो को फॉक्सवेगन के फ्लेक्सिबल एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, यह पहले से करीब 70 किलोग्राम कम वज़नी और इसका माइलेज पहले से ज्यादा होगा.

Tags

Advertisement