Categories: ऑटो

मारूति सियाज को ऐसे दे सकते हैं अलग अंदाज

नई दिल्ली: मारूति ने अक्टूबर 2014 में सियाज़ को लॉन्च किया था, शुरु से ही सियाज ने ना केवल अच्छी पहचान बनाई बल्कि सेगमेंट की दूसरी कारों को बिक्री के मामले में भी पछाड़ा है. अब कंपनी ने इसे नेक्सा डीलरशिप पर शिफ्ट कर दिया है, एस-क्रॉस, बलेनो, इग्निस और बलेनो आरएस के बाद नेक्सा डीलरशिप के जरिये बिकने वाली यह पांचवी कार बन गई है.
दूसरी कारों की तरफ अब कंपनी ने सियाज़ के लिए भी एक्सेसरीज किट और पैकेज़ जारी किए हैं, जो एक सियाज को दूसरी सियाज से अलग अंदाज़ देने के अलावा इसके कंफर्ट को भी बढ़ा देंगे, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं आगे…

प्रीडिफाइंड किट

एक सियाज़ को दूसरी सियाज़ से अलग दिखाने की ख्वाहिश और कंफर्ट चाहने वालों के लिए यह पैकेज अच्छा साबित हो सकता है, इस के जरिये कार के केबिन और बॉडी में  कुछ नए फीचर जोड़ सकते हैं.

1. कलेक्शन अप्लायंस : इस में कार के केबिन में ब्राउन वुड थीम इंस्टॉल होगी, यानी पावर विंडो स्विच और डोर हैंडल्स पर ब्राउन वुड फिनिशिंग मिलेगी. इस में रियर सनशेड, प्रीमियम कुशन और प्रीमियम टिशू बॉक्स भी शामिल है.

2. कलेक्शन अफ्लूएंस : इस में लाइट वाले डोर सिल्स, बॉडी साइड मोल्डिंग, लैदर   स्टीयरिंग व्हील कवर, ब्लैक फ्लोर मैट्स, डोर वाइजर और प्रीमियम टिशू बॉक्स शामिल है.

एक्सटीरियर स्टाइलिंग

अगर आप आरएस वेरिएंट की तरह सियाज के अगले और पिछले बम्पर को मॉडिफाई करना चाहते हैं तो एक्सटीरियर स्टाइल किट का विकल्प चुन सकते हैं. इस में पर्ल व्हाइट, सिल्की सिल्वर, पर्ल डिग्निटी ब्राउन, ग्लिस्निंग ग्रे, सैंग्रिया रेड, मिडनाइट ब्लैक और नेक्सा ब्लू स्टार गेज़ कलर का विकल्प मिलेगा. ऊपर दिए गए कलरों में से आप अपने पसंदीदा कलर का ट्रंक लिड स्पॉइलर भी चुन सकते हैं.

क्रोम डोर हैंडल्स, डोर वाइजर और दो तरह के अलॉय व्हील (ब्लेड और क्लॉ फिनिश) का विकल्प भी इस में मिलेगा.

केबिन

बाहरी डिजायन को मॉडिफाई करवाने के बाद आप केबिन को भी मॉडिफाई करवा सकते हैं. अगर आपको प्रीडिफाइंड किट पसंद नहीं है, तो आप नीचे दी गई लिस्ट में से भी अपनी पसंद की एक्सेसरीज चुन सकते हैं.

·  रियर सनशेड

· डोर वाइजर

·  लाइटिंग वाले डोर सिल

· फ्लोर मैट्स (स्ट्रिप्स और ऑल ब्लैक के साथ)

·  केबिन में ब्राउन वुड और स्टील ब्रश फिनिश

सीट कवर के ऑप्शन

सीट कवर कई कलर, शेड और मैटेरियल में उपलब्ध हैं

·  बेज़ लक्स गैदरिंग (लैदर)

· बैज़ कर्टन फिनिश (लैदर)

· लग्ज़री वर्टिकल फ्लो (प्रीमियम पीयू)

· प्रीमियम बेज़ गैदरिंग (प्रीमियम पीयू)

· कोकोआ डायमंड फिनिश (प्रीमियम पीयू)

· वेवफ्लो लाइनिंग (पीयू)

· एलेवेट बेज़ लाइनिंग (पीयू)

· चॉकलेट ब्रिक हाईलाइट (प्रीमियम पीयू)

· ब्लैक पिच बेज़ हाईलाइट (पीयू)

· फ्लोरेट पैटर्न्ड फिनिश (पीयू)

·  हनी कॉम्ब स्पार्कल हाईलाइट (पीयू प्लस फैब्रिक)

हाई क्वालिटी का म्यूजिक पसंद करने वालों के लिए इस में हर्ट्ज ब्रांड के कंपोनेंट्स मिलेंगे, इन में 5-चैनल 155 वॉट का एम्प्लीफायर, 1000 वॉट के सब वूफर, 140 वॉट एक्टिव सब वूफर और टू-वे 400 वॉट का स्पीकर सेट शामिल है.

केवल इतना ही नहीं, नेक्सा डीलरशिप पर सियाज की दूसरी एक्सेसरीज जैसे एयर प्यूरिफायर, डिजिटल टायर इनफ्लेटर, रियर सीट टचस्क्रीन इंटरटेंमेंट किट और प्रीमियम की-कवर भी मिलेंगे. अगर आपके पास पहले से सियाज है तो उसे भी कस्टामाइज़ कराया जा सकता है.

इसी तरह मारूति ने विटारा ब्रेज़ा के लिए भी आई-क्रिएट एक्सेसरीज का विकल्प पेश किया था, इस में विटारा ब्रेज़ा को ट्रेंडी और कुछ अलग बनाने पर जोर दिया गया था, लेकिन सियाज की एक्सेसरीज में स्टाइल के अलावा ड्राइवर और पैसेंज़र कंफर्ट पर भी ध्यान दिया गया है.

Source- CarDekho

admin

Recent Posts

लालू को 19 साल से मिल रही है टक्कर, NDA पिला रही है पानी, RJD नहीं झेल पा रही है दर्द

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. चारों…

4 minutes ago

खान-पान में शामिल कर लें ये चीजें, कैंसर छू भी नहीं पाएगा…

सुपर फूड्स के बारे में जिनका सेवन करके आप कैंसर जैसे खतरे को कम कर…

5 minutes ago

एक्टर ने बांधे पत्नी की तारीफों के पुल, क्या नहीं हो रहा ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक?

इस फिल्म के दौरान, अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ…

6 minutes ago

आदित्य ठाकरे के कंधों पर आई बड़ी जिम्मेदारी, शिवसेना UBT में विधायक दल के नेता चुने गए

अंबादास दानवे ने पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए यह…

14 minutes ago

IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बड़े-बड़े महारथी फिसड्डी, रहाणे-व‍िल‍ियमसन- ठाकुर को नहीं मिला खरीददार

IPL Mega Auction Day 2: नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे ऑलराउंडर मार्को यानसन बिके।…

20 minutes ago

5 विदेशी खलाड़ी तोड़ सकते हैं ऋषभ पंत का ये रिकॉर्ड

बता दें जोस बटलर ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. लेकिन आज के दिन…

23 minutes ago