Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • अप्रैल 2017 में मारुति सुजुकी की बिक्री में 19.5 फीसदी का इजाफा

अप्रैल 2017 में मारुति सुजुकी की बिक्री में 19.5 फीसदी का इजाफा

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री पिछले महीने 19.5 फीसदी बढ़कर 1,51,215 इकाई रही. गौरतलब है कि 2016 में इसी महीने में ये आंकड़ा 1,26,569 इकाई थी.

Advertisement
  • May 2, 2017 3:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री पिछले महीने 19.5 फीसदी बढ़कर 1,51,215 इकाई रही. गौरतलब है कि 2016 में इसी महीने में ये आंकड़ा 1,26,569 इकाई थी.
 
कंपनी ने हाल ही में एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी कि घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में 23.4 प्रतिशत बढ़कर 1,44,492 इकाई रही जो पिछले साल अप्रैल में 1,17,045 इकाई थी. 
 
छोटी कारों की बिक्री में भी दिखी तेजी
 
इस साल ऑल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री अप्रैल माह में 21.9 प्रतिशत बढ़कर 38,897 इकाई रही जो एक साल पूर्व इसी महीने में 31,906 इकाई थी.
 
काम्पैक्ट वाहन की बिक्री 
 
कंपनी के मुताबिक, एस्टिलो, स्विफ्ट, डिजायर तथा बलेनो जैसे काम्पैक्ट वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 39.1 प्रतिशत बढ़कर 63,584 इकाई रही जो 2016 में इसी महीने में 45,700 इकाई थी. अर्टिगा, एस क्रास और विटारा ब्रेजा समेत उपयोगी वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 28.6 प्रतिशत बढ़ कर 20,638 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 16,044 इकाई थी. 
 
इन कारों की बिक्री घटी
 
ओम्नी, इको और वैन की बिक्री अप्रैल 2017 में 4 प्रतिशत घटकर 13,938 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 14,520 इकाई थी.

Tags

Advertisement