Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Volvo ने लॉन्च की सबसे तेज रफ्तार कार, कीमत सिर्फ…

Volvo ने लॉन्च की सबसे तेज रफ्तार कार, कीमत सिर्फ…

आप भी अगर नई कार लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है. स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी सिडान कार वोल्वो एस 602 पोलस्टार को पेश किया है.

Advertisement
  • April 16, 2017 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आप भी अगर नई कार लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है. स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी सिडान कार वोल्वो एस 602 पोलस्टार को पेश किया है. 
 
इस कार को पेश करने के साथ ही वोल्वो भारत के लग्जरी मार्केट में अपनी पहुंच को बढ़ाना चाहती है. इस साल के अंदर कंपनी का 2000 से ज्यादा व्हीकल बेचने का लक्ष्य है, जहां तक बात की जाए इस कार की तो वोल्वो एस60 सबसे तेज कार है जो 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार 4.7 सेकेंड में पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है.
 
कंपनी ने दिल्ली (एक्स-शोरूम) में इसकी कीमत 52.5 लाख रुपए तय की है. इस कार के लॉन्चिंग पर कंपनी के मैनेंजिंग डायरेक्टर टॉम वॉन बॉन्सडॉर्फ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की अब हमारे पास लग्जरी सेंगमेंट में भी पूरी कारें हैं.
 
गौरतलब है की इससे पहले कंपनी भारत में 8 लग्जरी कार बेचती है, जिसमें V40 luxury हैचबैक , S60 sedan और SUV XC90 शामिल है. बता दें की इस कार का मुकाबला Mercedes C43 AMG, CLA45 AMG और Audi S5 से होगा.
 

Tags

Advertisement