Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • एयरबैग में आई खामी, 23 हजार से ज्यादा कोरोला एल्टिस वापस बुलाएगी टोयोटा

एयरबैग में आई खामी, 23 हजार से ज्यादा कोरोला एल्टिस वापस बुलाएगी टोयोटा

जापान कार कंपनी टोयोटा ने टकाता एयरबैग में खामी के चलते कोरोला एल्टिस की 23157 यूनिट का वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है.

Advertisement
  • April 11, 2017 6:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : जापान कार कंपनी टोयोटा ने टकाता एयरबैग में खामी के चलते कोरोला एल्टिस की 23157 यूनिट का वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि जल्द ही प्रभावित कारों को रिकॉल करना शुरू किया जाएगा. कंपनी के अनुसार जनवरी 2010 से दिसम्बर 2012 के बीच बनी कोरोला एल्टिस के एयरबैग में समस्या का पता चला है.

पिछले साल कई कारों में टकाता एयरबैग अपने आप ही फट गए थे, जिसकी वजह से दुनियाभर में 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. रिपोर्ट मिली है कि ज्यादा गर्मी की वजह से टकाता एयरबैग फट सकते हैं. इस समस्या के चलते कई कंपनियां पहले ही टकाता एयरबैग लगी कारों को रिकॉल कर चुकी हैं. ऑटो सेक्टर में यह समस्या किसी इतिहास से कम नहीं है, दुनियाभर में अब तक 10 करोड़  से ज्यादा वाहनों को रिकॉल किया जा चुका है.

टोयाटा ने 15 मार्च को कोरोला एल्टिस का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है. इस में बाय-बीम एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, नई ग्रिल और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. नई कोरोला एल्टिस के केबिन में नया इंस्ट्रूमेंट पेनल, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच प्लास्टिक और 7.0 इंच का अपडेट इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. सुरक्षा के लिए इस में रिवर्स-लिंक्स ओआरवीएम और 7 एयरबैग समेत और भी कई सेफ्टी फीचर दिए गए है. इस में नए फैंटम ब्राउन कलर का विकल्प भी शामिल किया गया है.

कोरोला एल्टिस के अलावा भारत में टोयोटा की इटियॉस लीवा, प्लेटिनम इटियॉस, इटियॉस क्रॉस, इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, कैमरी, प्रियस हाइब्रिड और लैंड क्रूज़र भी मौजूद है.

 

Source-Car Dekho

 

Tags

Advertisement