Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • मुंबई की धरती पर उतरा सबसे शानदार विमान एयरबस 350-900, WiFi के साथ टीवी की भी सुविधा

मुंबई की धरती पर उतरा सबसे शानदार विमान एयरबस 350-900, WiFi के साथ टीवी की भी सुविधा

दुनिया का सबसे आधुनिक विमान एयरबस 350-900 एक्सडब्ल्यूबी गुरुवार को पहली बार भारत की धरती पर लैंड किया. यह विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड हुआ. अफ्रीका की प्रमुख विमानन कंपनी इथियोपियन एयरलाइंस का यह विमान दुनिया के सबसे आधुनिक विमान में शुमार है.

Advertisement
  • April 8, 2017 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : दुनिया का सबसे आधुनिक विमान एयरबस 350-900 एक्सडब्ल्यूबी गुरुवार को पहली बार भारत की धरती पर लैंड किया. यह विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड हुआ. अफ्रीका की प्रमुख विमानन कंपनी इथियोपियन एयरलाइंस का यह विमान दुनिया के सबसे आधुनिक विमान में शुमार है.
 
इथियोपियन एयरलाइंस अपनी पीढ़ी की पहली अफ्रीकी कंपनी बन गई है जिसने इस विमान की लैंडिंग भारत में कराई. इस महीने की शुरुआत से ही यह शानदार विमान मुंबई से अदीस अबाबा मार्ग के बीच रोजाना उड़ान भरेगा, इस उड़ान के बीच यह एयरबस 350-900 एक्सडब्ल्यूबी अफ्रीका के 50 से ज्यादा एयरपोर्ट को जोड़ेगा. इस शानदार विमान में उड़ान भरने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग उत्साहित हैं.
 
 
इथियोपियन एयरलाइंस ने दावा किया है कि इस विमान में यात्रा करने का अनुभव बेहद ही खास होगा. यह विमान देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही ज्यादा लग्जिरियस भी है. यहां यात्रा करने वालों के लिए एलईडी लाइटिंग की व्यवस्था है तो साथ ही सीट के ही साथ टीवी भी लगी हुई है, ताकि यात्री सफर के दौरान भी मनोरंजन के कार्यक्रमों का मजा उठा सकें.
 
इस विमान की सीटें बेहद ही आरामदायक हैं और इसमें सफर करने वाले यात्री बहुत ही शानदार यात्रा का अनुभव करेंगे. विमान में वाई-फाई भी उपलब्ध रहेगा. एयरबस 350-900 एक्सडब्ल्यूबी में एक बार में 293 यात्री सफर कर सकते हैं. इसमें 48 बिजनेस, 21 प्रीमियम इकॉनमी और 224 इकॉनमी सीटें हैं. यह विमान एक बार में 15,000 किलोमीटर की यात्रा तय कर सकता है.

Tags

Advertisement