तीसरी जनरेशन की मारूति स्विफ्ट डिजायर की पहली साफ झलक देखने को मिली है. नई डिजायर मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा शार्प और आकर्षक लग रही है. डिज़ायन के मोर्चे पर इस में कई अहम बदलाव हुए हैं, संभावना है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है. नई डिजायर को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.
जैसी कि उम्मीद थी, इसका अगला हिस्सा नई स्विफ्ट से मिलता-जुलता ही है. हालांकि यहां कुछ बदलाव भी बरकरार हैं, मसलन दोनों कारों के बम्पर में अंतर है. इसकी ग्रिल नई स्विफ्ट जैसी है, इसके चारों ओर क्रोम पट्टी दी गई है, स्विफ्ट की तुलना में डिजायर की ग्रिल में कम पट्टियां दी गई है. स्विफ्ट और डिज़ायर दोनों में ही पहली बार डे-टाइम रनिंग लाइटें और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलेंगे.
नई स्विफ्ट डिजायर का पीछे वाला हिस्सा मौजूदा मॉडल से ज्यादा बेहतर है, नई स्विफ्ट हैचबैक और बलेनो की तरह इसके साइड में भी कर्व लाइनें दी गई हैं, जो बूट और टेल लैंप्स वाले हिस्से में जाकर मिल जाती हैं. दूसरी कॉम्पैक्ट सेडान कारों की तरह इसके बूट को भी ऊंचा रखा गया है, साइड कर्व लाइन की वजह से इसके बूट स्पेस और सी-पिलर के आसपास का हिस्सा पहले से ज्यादा आकर्षक लगता है. मौजूदा मॉडल की तरह इस में भी पीछे की तरफ चौड़ी क्रोम पट्टी और नए एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मारूति ने इस में नया शार्क-फिन एंटेना भी दिया है.
केबिन की बात करें तो डिज़ायर का केबिन नई स्विफ्ट से मिलता-जुलता है. पुराने मॉडल की तरह इसका केबिन भी ब्लैक-बेज़ कलर में है, इस में वुड फिनिशिंग भी मिलेगी. इस में लैदर कवर और वुड फिनिशिंग वाला नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, इस के अलावा इस में सुज़ुकी का 7 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. इंजन और अन्य फीचर नई स्विफ्ट वाले ही होंगे.
Source- Car Dekho
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…