नई दिल्ली : आप भी अगर नई कार खरदीने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी खरीद लें क्योंकि अगले महीने से फोर्ड इंडिया अपनी कारों के दाम में बढ़ोतरी करने वाली है.
कंपनी अपनी कारों की कीमत में दो फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है, कंपनी ने इस बात का फैसला बढ़ती लागत को देखते हुए लिया है. फोर्ज इंडिया के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया अप्रैल से दाम 1 से 2 प्रतिशत बढ़ाए जाएंगे.
गौरतलब है की भारत में कंपनी फोर्ड फीगो से लेकर मस्टैंग सेडान तक कई वाहन बेचती है, जिनकी शोरूम कीमत(दिल्ली) में 4.65 लाख रुपए से 66.3 लाख रुपए के बीच है. बता दें की कुछ दिनों पहले वोल्वो ने अप्रैल से अपने वाहनों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी.