Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Toyata की लक्जरी कार ब्रांड Lexus आज करेगी भारत में एंट्री

Toyata की लक्जरी कार ब्रांड Lexus आज करेगी भारत में एंट्री

टोयोटा का ब्रैंड लेक्सस आज करेगा भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है. टोयोटा का लग्जरी कार ब्रांड लेक्सस आज तीन कार मॉडल्स के साथ भारत में एंट्री करेगा. जापानी कंपनी टोयोटा मोटर का लग्जरी ब्रांड दो लक्जरी कार एसयूवी और प्रीमियम सेडान के साथ भारत एंट्री करेगा.

Advertisement
  • March 24, 2017 4:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टोयोटा का ब्रैंड लेक्सस आज करेगा भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है. टोयोटा का लग्जरी कार ब्रांड लेक्सस आज तीन कार मॉडल्स के साथ भारत में एंट्री करेगा. जापानी कंपनी टोयोटा मोटर का लग्जरी ब्रांड दो लक्जरी कार एसयूवी और प्रीमियम सेडान के साथ भारत एंट्री करेगा.
 
 
ये तीन मॉडल्स होंगे- RX450h, ES300h और LX450d/LX570. Lexus ES300h sedan .खबर के अनुसार कंपनी अपना पहला शोरूम लेक्सस बुटीक के नाम से मुंबई में खोलेगी. इसके अलावा कंपनी एकसाथ दो एसयूवी RX450h, LX450h और एक सिडान ES300h को भारत में उतारेगी. जिसमें से लेक्सस ES300h कंपनी की सबसे नई कार है जो टोयोटा की हाईब्रिड कार कैमरी की तर्ज पर ही बनाई गई है. 
 
 
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजिन होगा और साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटर भी होगी. वहीं कार में CVT गेयरबॉक्स दिया गया है. इस कार की कीमत  लगभग 75 लाख रुपये होगी. 
 
वहीं लेक्सस RX450h हाईब्रिड की तर्ज पर बनाई गई एसयूवी कार होगी जिसमें 3.5 लीटर का, V6 पेट्रोल इंजिन है. साथ ही इसमें e-CVT का गियरबॉक्स होगा. भारत में इसकी कीमत लगभग 1.17 करोड़ रुपये की होगी. इसके अलावा लेक्सस RX450d या LX570 SUV दोनों ही कार्स एक ही तरह के प्लैटफॉर्म पर तैयार की गई हैं. LX रेंज की एसयूवी कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो तरह के इंजन ऑप्शन्स मेंस आती है. इसमें 5.7 लीटर, V8 मोटर होगा. इन दोनों कार की कीमत की बात करें तो यह 2 करोड़ रुपये से 2.15 करोड़ के बीच होंगी.

Tags

Advertisement