नई दिल्ली: भारतीय ग्राहकों का रुझान कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में भी अच्छा-खासा है. इस सेगमेंट की शुरूआत टाटा मोटर्स ने इंडिगो सीएस के साथ की थी, यह भारत की पहली कॉम्पैक्ट सेडान कार थी. अब टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी नई पेशकश टाइगॉर को उतारने वाली है.
टाइगॉर, टियागो हैचबैक पर बनी कॉम्पैक्ट सेडान है, इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. टाटा कारों की रेंज में इसे जेस्ट के नीचे पोजिशन किया जाएगा. टाइगॉर को टियागो वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. हैचबैक सेगमेंट में टियागो को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यहां हम बात करेंगे टाइगॉर की उन खासियतों के बारे में जो इसे टियागो हैचबैक से आगे ले जाती है.
टाटा टाइगॉर को टियागो वाली डिजायन थीम पर तैयार किया गया है. इसका अगला हिस्सा टियागो से मिलता-जुलता है, पीछे का डिजायन पूरी तरह से अलग है, टाइगॉर में पीछे की तरफ डिग्गी दी गई है. भारत में उपलब्ध कॉम्पैक्ट सेडान कारों की बात करें तो इसका पीछे का डिजायन सबसे अच्छा और साफ सुथरा है.
टाइगॉर की रूफलाइन पीछे की तरफ ढलान वाली है, यह बूट में जाकर अच्छे से मिल जाती है, जो इसे फास्टबैक कारों वाला डिजायन देती है. आगे की तरफ टियागो वाली ग्रिल थोड़े बदलाव के साथ दी गई है. हैडलैंप्स भी काफी हद तक मिलते-जुलते हैं, लेकिन टाइगॉर में ड्यूल बैरल स्मोक्ड प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं. साइड से बूट वाले हिस्से को छोड़कर यह टियागो से जैसी है.
टाइगॉर के पेट्रोल वर्जन में बड़े टायर और नए अलॉय व्हील मिलेंगे. पीछे से दोनों कारें अलग-अलग हैं. टाटा टाइगॉर की लम्बाई 3992 एमएम है, यह टियागो (3746 एमएम) से 246 एमएम ज्यादा लम्बी है. टाइगॉर की चौड़ाई 1677 एमएम है, यह टियागो (1647 एमएम) से 30 एमएम ज्यादा चौड़ी है.
ऊंचाई लगभग एक बराबर है, लेकिन यहां भी टाइगॉर 2 एमएम ज्यादा ऊंची है. बूट स्पेस में काफी बड़ा अंतर है, टाइगॉर का बूट स्पेस 419 लीटर का है, यह टियागो (242 लीटर) से 177 लीटर ज्यादा है। लम्बाई: 3992 एमएम (टियागो से 246 ज्यादा लम्बी)
चौड़ाई: 1677 एमएम (टियागो से 30 एमएम ज्यादा चौड़ी)
ऊंचाई: 1537 एमएम (टियागो से 2 एमएम ज्यादा ऊंची)
व्हीलबेस: 2450 एमएम (टियागो से 50 एमएम ज्यादा व्हीलबेस)
ग्राउंड क्लीयरेंस: 170 एमएम
बूट स्पेस: 419 लीटर (टियागो से 177 लीटर ज्यादा बूट स्पेस)
फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में टाइगॉर काफी हद तक टियागो हैचबैक से मिलती-जुलती है, जबकि कई मामलों में यह टियागों से आगे भी है. टाइगॉर के पेट्रोल वर्जन में 175/60 आर15 साइज के बड़े टायर मिलेंगे, जबकि टियागो में 175/65 आर14 साइज के टायर दिए गए हैं, इस साइज के टायर टाइगॉर डीज़ल में भी मिलेंगे. टाइगॉर डीज़ल के अलॉय व्हील का डिजायन टियागो हैचबैक जैसा होगा, जबकि टाइगॉर पेट्रोल में डायमंड कट अलॉय व्हील मिलेंगे.
टाइगॉर में एलईडी टेल लैंप्स के साथ ग्राफिक्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर के साथ एलईडी स्टॉप लाइट स्ट्रिप मिलेगी. जैसा कि हमने ऊपर बताया, टाइगॉर में ड्यूल बैरल स्मोक्ड प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलेंगे, जबकि टियागो हैचबैक में मल्टी-रिफ्लेक्टर हेलोजन हैडलैंप्स दिए गए हैं.
दोनों ही कारों में हारमन का कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, टाइगॉर में यह सिस्टम टच-बेस होगा. टाइगॉर में इस 5 इंच के टचस्क्रीन सिस्टम के साथ फोन बेस्ड नेविगेशन (केवल एंड्रॉयड ओएस) समेत एप सपोर्ट भी मिलेगा. इस में टियागो के ज्यूकबॉक्स एप की सुविधा भी मिलेगी, इस में आप अपने फोन की म्यूजिक प्ले लिस्ट के अलावा दूसरे पैसेंजर के फोन की म्यूज़िक प्लेयर को भी शेयर कर सकते हैं.
दोनों ही कारों में 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है, टाइगॉर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर हैंड रेस्ट के साथ कप होल्डर और 12 वोल्ट के पावर सॉकेट समेत और कई फीचर मिलेंगे जो टियागो हैचबैक में मौजूद नहीं हैं.