Categories: ऑटो

होंडा ने लॉन्च की WR-V, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली : होंडा की पहली सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी डब्ल्यूआर-वी लॉन्च हो गई है, इसकी शुरुआती कीमत 7.75 लाख रूपए है जो 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट समेत सेगमेंट की दूसरी कारों से होगा.

होंडा डब्ल्यूआर के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट

कीमत (पेट्रोल)

कीमत (डीज़ल)

एस

7.75 लाख रूपए

8.79 लाख रूपए

वीएक्स

8.99 लाख रूपए

9.99 लाख रूपए

डब्ल्यूआर-वी को होंडा जैज़ वाले प्लेटफार्म पर बनाया गया है, इसी प्लेटफार्म पर सिटी सेडान भी बनी है. इस में जैज़ वाले फीचरों के अलावा कई चीजें नई होंडा सिटी से भी ली गई हैं. नई सिटी सेडान की तरह डब्ल्यूआर-वी में भी वन-टच फंक्शन वाली सनरूफ, 7.0 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम और पैसिव की-लैस एंट्री फीचर दिया गया है. साइड में 16 इंच के व्हील दिए गए हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम का है, यह जैज़ से 23 एमएम ज्यादा है. इस में जैज़ वाली मैज़िक सीटों का अभाव खलता है.

डब्ल्यूआर-वी में होंडा जैज़ वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं. पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, यह 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है. डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है, यह 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है. पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और डीज़ल वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. जैज़ की तरह इसके पेट्रोल वर्जन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा. डब्ल्यूआर-वी पेट्रोल के माइलेज का दावा 17.5 किमी प्रति लीटर का है, यह जैज़ पेट्रोल की तुलना में 1.2 किमी प्रति लीटर कम है. डब्ल्यूआर-वी डीज़ल के माइलेज का दावा 25.5 किमी प्रति लीटर का है, यह जैज़ डीज़ल की तुलना में 1.8 किमी प्रति लीटर कम है.

सुरक्षा के लिए डब्ल्यूआर-वी में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं.

होंडा की पहली सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी डब्ल्यूआर-वी लॉन्च हो गई है, इसकी शुरूआती कीमत 7.75 लाख रूपए है जो 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट समेत सेगमेंट की दूसरी कारों से होगा.

होंडा डब्ल्यूआर के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट

कीमत (पेट्रोल)

कीमत (डीज़ल)

एस

7.75 लाख रूपए

8.79 लाख रूपए

वीएक्स

8.99 लाख रूपए

9.99 लाख रूपए

डब्ल्यूआर-वी को होंडा जैज़ वाले प्लेटफार्म पर बनाया गया है, इसी प्लेटफार्म पर सिटी सेडान भी बनी है. इस में जैज़ वाले फीचरों के अलावा कई चीजें नई होंडा सिटी से भी ली गई हैं. नई सिटी सेडान की तरह डब्ल्यूआर-वी में भी वन-टच फंक्शन वाली सनरूफ, 7.0 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम और पैसिव की-लैस एंट्री फीचर दिया गया है. साइड में 16 इंच के व्हील दिए गए हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 एमएम का है, यह जैज़ से 23 एमएम ज्यादा है. इस में जैज़ वाली मैज़िक सीटों का अभाव खलता है.

डब्ल्यूआर-वी में होंडा जैज़ वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं. पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, यह 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है. डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है, यह 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है. पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और डीज़ल वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. जैज़ की तरह इसके पेट्रोल वर्जन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा. डब्ल्यूआर-वी पेट्रोल के माइलेज का दावा 17.5 किमी प्रति लीटर का है, यह जैज़ पेट्रोल की तुलना में 1.2 किमी प्रति लीटर कम है. डब्ल्यूआर-वी डीज़ल के माइलेज का दावा 25.5 किमी प्रति लीटर का है, यह जैज़ डीज़ल की तुलना में 1.8 किमी प्रति लीटर कम है.

सुरक्षा के लिए डब्ल्यूआर-वी में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं.

Sources: Car Dekho

admin

Recent Posts

राफेल नडाल ने टेनिस को कहा Goodbye, 22 ग्रैंड स्लैम किए अपने नाम

नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…

24 seconds ago

महाराष्ट्र में 9 बजे तक महज 6.61% वोटिंग, झारखंड में अब तक 12.71% मतदान

सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…

4 minutes ago

दिल्ली की जहरीली हवा में नहीं निकलेंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार ने दिया वर्क फ्राम होम का निर्देश

प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…

14 minutes ago

VIDEO: खतरनाक कोबरा को बच्चे की तरह नहला रही महिला, 2 सांप कर रहे अपनी बारी का इंतजार, देखें वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…

26 minutes ago

इन 7 राज्यों में तूफान के साथ कड़ाके की ठंड, जानें अगले 5 दिनों का हाल

नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…

41 minutes ago

बेंगलुरु में EV इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी भीषण आग, महिला स्टाफ की जलकर मौत

नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…

47 minutes ago