नई दिल्ली : आप भी अगर स्पोर्ट्स बाइक के शौकिन हैं और ऐसी ही किसी बाइक को खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है, हाल ही में कावासाकी कंपनी ने भारत में अपनी नई बाइक ZX 10RR को लॉन्च किया है.
बता दें की इस शानदार बाइक की दिल्ली (एक्स शोरूम) में कीमत कीमत 21.90 लाख रुपए तय की गई है. कंपनी इस बाइक की केवल यूनिट्स ही बनाएगी जिसमें से कुछ ही भारत में बेची जाएंगी. फिलहाल इस बात की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है की कंपनी कितनी यूनिट्स भारत में बेचेगी.
Creta और डस्टर को टक्कर देगी महिंद्रा की ये नई कार, जानें क्या है कीमत
ZX 10RR के फीचर्स पर डालें एक नजर
ZX 10RR को कंपनी ने निंजा के तर्ज पर ही बनाया है, इसमें 998CC का इंजन दिया गया है.
यह इंजन 13,000rpm पर 197bhp की पावर और 11,500rpm पर 113.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.
Creta और डस्टर को टक्कर देगी महिंद्रा की ये नई कार, जानें क्या है कीमत