35km का माइलेज और दाम में बेहद कम, कमाल की हैं ये CNG कारें!

नई दिल्ली: बीते कुछ दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों और CNG की कीमतों के बीच का अंतर तेज़ी से कम हुआ है. हालांकि CNG की कीमतों में तेजी से उछाल देखा गया है. लेकिन, बावजूद इसके पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी आज भी किफायती है और कम कीमत पर ही उपलब्ध है. इसके अलावा, ये भी […]

Advertisement
35km का माइलेज और दाम में बेहद कम, कमाल की हैं ये CNG कारें!

Amisha Singh

  • August 23, 2022 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बीते कुछ दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों और CNG की कीमतों के बीच का अंतर तेज़ी से कम हुआ है. हालांकि CNG की कीमतों में तेजी से उछाल देखा गया है. लेकिन, बावजूद इसके पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी आज भी किफायती है और कम कीमत पर ही उपलब्ध है. इसके अलावा, ये भी गौर करने वाली बात है कि पेट्रोल के मुकाबले CNG पर कार आपको ज्यादा माइलेज भी देती है और प्रदूषण भी काफी हद तक कम करती है. इसीलिए, ऐसे में तो CNG पर कार चलाना ज्यादा किफायती है. अब अगर आप अपने लिए कोई CNG कार खरीदना का प्लान बना रहे हैं, जिसका माइलेज काफी ज्यादा हो और दाम कम हो, तो यह खबर आपके काम आने वाला है क्योंकि इसमें हम आपको भारत में बिकने वाली सस्ती व किफायती CNG कारों की जानकारी देंगे.

Maruti Suzuki Celerio

Maruti कंपनी का दावा है कि Maruti Suzuki Celerio का सीएनजी वेरिएंट आपको 35.6 किलोमीटर प्रति किलो का शनदार माइलेज देता है. Maruti Suzuki Celerio के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. इस कार में आपको 998 सीसी का इंजन मिलता है, जो 57hp पावर और 82.1 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.

 

Hyundai Santro CNG

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की लिस्ट में Hyundai Santro CNG भी शामिल हैHyundai Santro CNG आपको 30.48 किमी/किलोग्राम का माइलेज ऑफर करती है. इतना ही नहीं इसमें आपको 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो तकरीबन 60 पीएस पावर और 85 एनएम टार्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही आपको इसका दाम भी बता दें, इस किफायती गाड़ी की कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement