Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • जुलाई में लॉन्च होगी उड़ने वाली टैक्सी, कर सकेंगे हवाई सफर

जुलाई में लॉन्च होगी उड़ने वाली टैक्सी, कर सकेंगे हवाई सफर

दुबई में जल्द ही एक ऐसी टैक्सी लॉन्च होने वाली है जो हवा में भी उड़ सकेगी. चीन के जरिए बनाई गई इस टैक्सी का नाम Ehang 184 रखा गया है.

Advertisement
  • February 15, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई: दुबई में जल्द ही एक ऐसी टैक्सी लॉन्च होने वाली है जो हवा में भी उड़ सकेगी. चीन के जरिए बनाई गई इस टैक्सी का नाम Ehang 184 रखा गया है.
 
 
दुबई के सड़क एवं यातायात एजेंसी के प्रमुख मातर अल तायेर के मुताबिक ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए दुबई में अब जल्द ही ड्रोन टैक्सी उतरने वाली है. वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में इन्हें पेश भी किया गया है. जिसके बाद जुलाई के महीने में पर्यटकों और आम सवारियों को ढोने के लिए इन्हें उतारा जाएगा.
 
 
ये है टैक्सी में खास
ईहांग 184 अंडे के आकार का बेहद छोटा यान बिना पायलट के उड़ेगा. इसमें चार पैरों के अलावा दो छोटे पंखे भी लगे हुए हैं. इसको आधे घंटे में चार्ज किया जा सकता है और इसमें एक व्यक्ति के बैठने की जगह है. इसमें बैठने वाली सवारी को जिस जगह जाना होगा उस जगह की जानकारी टचस्क्रीन डैशबोर्ड पर देनी होगी. ओला या उबर जैसी एप्लिकेशन के जरिए भी यह सुविधा ली जा सकती है.
 
 
टॉप स्पीड
यह एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक 160kph की टॉप स्पीड पर उड़ान भर सकता है. इसे एक रिमोट कमांड सेंटर से मॉनिटर किया जाएगा. इसके अलावा ये 40-50 किलोमीटर के दायरे में 100 Km/h की स्पीड से उड़ सकेगा. बता दें कि फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी एयरबस इस साल अपनी एयर टैक्सी के परीक्षण को शुरू करेगी. एयरबस ने पिछले साल ही एयर टैक्सी के लिए अलग इकाई बनाई थी.

Tags

Advertisement