नई दिल्ली: अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप ने रैंग्लर अनलिमिटेड के पेट्रोल वर्जन को लॉन्च कर दिया है. चौंकाने वाली बात ये है कि पेट्रोल इंजन वाली रैंग्लर अनलिमिटेड, अपने डीज़ल वर्जन के मुकाबले 16 लाख रूपए सस्ती है. पेट्रोल रैंग्लर अनलिमिटेड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 56 लाख रूपए है जबकि डीज़ल वर्जन के दाम 71.59 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हैं. कीमत का यह अंतर इतना है कि इस में एक टाटा हैक्सा आ सकती है.
15 फरवरी को लॉन्च होगी पोर्श 718 बॉक्स्टर और 718 केमैन
पेट्रोल वर्जन में 3.6 लीटर का पेंटास्टार वी6 इंजन दिया गया है, जो 285 पीएस की पावर और 347 एनएम टॉर्क देता है. डीज़ल वर्जन की तरह रैंग्लर अनलिमिटेड पेट्रोल में भी 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. ऑफरोडिंग के लिए इस में जीप का कमांड-ट्रैक 4 व्हील ड्राइव सिस्टम लगा है.
अपनी कीमत पर कितनी खरी उतरती है नई होंडा सिटी ?
प्रमुख फीचर के तौर पर इस में मैक-किंनले लैदर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लैस एंट्री और ऑटो हैडलैंप्स मिलेंगे, एंटरटेंमेंट के लिए 9-स्पीकर्स वाला एल्पाइन का 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, इस में 40 जीबी का स्टोरेज स्पेस भी मौजूद है. यह सिस्टम वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है.
सेफ्टी के लिए इस में इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीस्टेज फ्रंट एयरबैग और ऑल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. कीमत के मामले में जीप रैंग्लर अनलिमिटेड पेट्रोल का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3 (पेट्रोल) और मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी (पेट्रोल) से होगा.
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से तल्ख सवाल पूछे…
25 नवंबर 2024 को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत आज 76,698 रुपये…
बांग्लादेश से एक खबर सामने आई है जहां हिंदू नेता और इस्कॉन सदस्य चिन्मय कृष्ण…
खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अली सैफ ने दोनों समुदायों में हुए…
तारा चैप्टर 1 की शूटिंग कर्नाटक में चल रही है, लेकिन फिल्म से जुड़ी एक…
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी…