नई दिल्ली: होंडा ने सिटी सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 8.50 लाख रूपए है, जो 13.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. यह पांच वेरिएंट एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी. इसका मुकबला मारूति सुज़ुकी सियाज़, फॉक्सवेगन वेंटो और हुंडई वरना से होगा.
नई होंडा सिटी के वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट | कीमत (पेट्रोल) | कीमत (डीज़ल) |
एस | 8.50 लाख रूपए | — |
एसवी | 9.54 लाख रूपए | 10.76 लाख रूपए |
वी | 10 लाख रूपए | 11.56 लाख रूपए |
वी ऑटोमैटिक | 11.54 लाख रूपए | — |
वीएक्स | 11.65 लाख रूपए | 12.87 लाख रूपए |
वीएक्स ऑटोमैटिक | 12.85 लाख रूपए | — |
जेडएक्स | — | 13.57 लाख रूपए |
जेडएक्स ऑटोमैटिक | 13.53 लाख रूपए | — |
क्या खासियतें समाई है नई होंडा सिटी में जानेंगे यहां…
डिजाइन-
–शुरूआत करते हैं डिजायन से… फेसलिफ्ट सिटी के अगले हिस्से पर सबसे ज्यादा काम हुआ है, इसकी फ्रंट ग्रिल पहले से बड़ी और एयरडैम पहले से ज्यादा चौड़े हैं. नई सिटी के हैडलैंप यूनिट में भी बदलाव हुए हैं, इस में नए एलईडी हैडलैंप्स को एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ दिया गया है. फॉग लैंप्स में भी एलईडी बल्ब इस्तेमाल हुए हैं. इसका अगला बम्पर भी नया है. साइड में 16 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की तरफ स्पॉइलर पर एलईडी ब्रेक लाइट और एलईडी टेल लाइटें दी गई हैं. पिछले बम्पर के डिजायन में भी कुछ बदलाव हुए हैं.
केबिन-
यहां भी कुछ नए बदलाव हुए हैं. नई सिटी में नेविगेशन, मिररलिंक, वॉइस रिकग्निशन और रियर व्यू कैमरा सपोर्ट करने वाला 7 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम 1.5 जीबी की स्टोरेज के साथ दिया गया है. नई सिटी में टच फंक्शन वाली सनरूफ दी गई है, यह छूते ही खुल और बंद हो जाती है. इस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक वाइपर, छह एयरबैग (ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टन,) क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स और इंटीरियर एलईडी लाइट भी मिलेंगी.
इंजन-
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इस में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं. पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन दिया गया है, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है. डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन दिया गया है, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है.
सोर्स-Car Dekho
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…