नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी नई Activa 125 को लॉन्च कर दिया है. ये भारत का पहला स्कूटर है जिसमें BS-IV इंजन है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक हेड लैंप ऑन भी दिया गया है.
होंडा मोटरसाइकल के सीनियर वाईस प्रेसीडेन्ट यादविंदर सिंह गुलेरिया के मुताबिक Activa 125 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला 125cc ऑटोमेटिक स्कूटर है. इसके 6 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
नए स्कूटर में फ्रन्टेस्टिक स्टाइल, नई एलईडी पॉजिशन लाइट्स और क्रोम चेस्ट से लैस इस नए एलॉय वेरिएन्ट में शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं. नई Activa 125 में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है. जिससे फोन की बैटरी कभी डाउन नहीं होने का दावा भी किया जा रहा है. इसके अलावा रीटैज्क्टेबल फ्रंट हुक स्टाइल के साथ एक्स्ट्रा स्टोरेज भी देगा.
फीचर
नए होंडा ऐक्टिवा 125 BS-IV नियमों के हिसाब से तैयार किया गया. भारतीय टू-वीलर बाजार का यह ऐसा पहला स्कूटर है जिसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन सिस्टम भी लगा हुआ है. इस सेफ्टी फीचर को सरकार 1 अप्रैल 2017 से लागू कर देगी. इसके अलावा स्कूटर में LED पायलट लैंप्स भी दिए गए हैं.
कलर
पिछले स्कूटर के मुकाबले इस स्कूटर में ज्यादा पावर दिया गया है. होंडा की ईको तकनीक से बना 125 का इंजन 6500rpm और 10.54Nm टॉर्क के साथ 8.5PS पावर पैदा कर सकता है. नए ऐक्टिवा 125 ग्राहकों को पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. इनमें मैट क्रस्ट मेटलिक कलर नया विकल्प मिलेगा. इसके अलावा पर्ल अमेजिंग वाइट, मिडनाइट ब्लू मेटलिक, ब्लैक और रेबेल रेड मेटलिक कलर्स मिलेंगे.
कीमत
एक्स शोरूम नई दिल्ली के हिसाब से इसकी कीमत 56954 रुपये है.