नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी नई अपडेटेड A3 Cabriolet भारत में लॉन्च कर दी है. Audi की नई कार में लाइटवेट कंस्ट्रक्शन है और ये शानदार सेफ्टी फीचर से लैस है.
Audi A3 Cabriolet के डिजाइन को नया अपडेट मिला है. कंपनी का दावा है कि इसकी परफॉरमेंस भी काफी बेहतरीन है और ये काफी आरामदायक भी है. इस नए मॉडल में Audi की मैट्रिक्स LED हेडलाइट टेक्नोलॉजी और नया LED टेल लाइट क्लस्टर पेश किया गया है.
ऑडियो सिस्टम
कार के इंटिरियर में थोड़ा बदलाव किया गया है. इसमें रिट्रैक्टेबल 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन एयर कंडिशनर, पार्क असिस्टेंट और ऑप्शनल बैंग एंड ऑलूफ्शन ऑडियो सिस्टम भी साथ में दिया गया है. Audi की ये नई कार 1.4 लीटर पेट्रोल मोटर के साथ ही उपलब्ध होगी. कार का मोटर 150Hp का पॉवर और 250Nm का पिक टार्क पैदा करता है.
कीमत
कार की फ्यूल एफिशिएंसी 19.20 kmpl है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए 7 स्पीड गेयर बॉक्स भी दिए गए है. एक्स-शोरूम, दिल्ली के हिसाब से कार की कीमत 47.83 लाख रुपये रखी गई है. आने वाले हफ्तों में ये बिक्री के लिए आ जाएगी.