नई दिल्ली : महिन्द्रा ने एक्सयूवी-500 का स्पोर्ट्ज एडिशन लॉन्च किया है. यह 7-सीटर एसयूवी है, इसे एक्सयूवी-500 के डब्ल्यू10 वेरिएंट पर तैयार किया गया है. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन में उपलब्ध होगा. मैनुअल वर्जन की कीमत 16.53 लाख रूपए और ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 17.56 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी गई है.
क्या खासियतें समाई हैं स्पेशल एडिशन में, जानेंगे यहां
स्पोर्ट्ज एडिशन के बोनट, ओआरवीएम और दरवाजों के नीचे की तरफ स्पोर्टी स्टीकर लगे हैं. इस में नए डिजायन वाले ग्रे कलर के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. ब्रेक कैलिपर्स, डोर हैंडल, रूफ रेल्स और फ्रंट फॉग लैंप्स पर रेड हाइलाइटर दिए गए हैं. महिन्द्रा ने इसके सी-पिलर, डैशबोर्ड, चाबी और कार के पीछे की तरफ ‘स्पोर्ट्ज’ बैजिंग दी है.
सुरक्षा के लिए इस में ऑल डिस्क ब्रेक्स, एबीएस के साथ ईबीडी, छह एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ डायनामिक असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए गए हैं.
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, स्पोर्ट्स एडिशन में मौजूदा 2.2 लीटर का एम-हॉक टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 330 एनएम है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. स्पोर्ट्ज एडिशन में महिन्द्रा का ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है.