हुंडई ने ग्रैंड आई10 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 4.58 लाख रूपए से शुरू होकर 7.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसका मुकाबला मारूति स्विफ्ट, इग्निस और फोर्ड फीगो से है.
नई दिल्ली. हुंडई ने ग्रैंड आई10 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 4.58 लाख रूपए से शुरू होकर 7.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसका मुकाबला मारूति स्विफ्ट, इग्निस और फोर्ड फीगो से है.
नई हुंडई ग्रैंड आई10 के किस वेरिएंट में क्या फीचर मिलेंगे और इन में क्या बदलाव हुए हैं, ये जानने के लिए बढ़ते हैं आगे…
कलर ऑप्शन
· स्लीक सिल्वर
· स्टार डस्ट
· रेड पैशन
· प्योर व्हाइट
· गोल्डन औरेंज
· ट्विलाइट ब्लू
स्टैंडर्ड फीचर
· ड्राइवर एयरबैग और ड्राइवर सीट बेल्ट वार्निंग
· इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो और मैनुअल एसी
· क्रोम फिनिशिंग ग्रिल और बॉडी कलर वाले बम्पर
· टिंटेड ग्लास
इंजन के विकल्प
इस में बेस वेरिएंट से ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल वर्जन में पहले वाला 1.2 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 83 पीएस है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है.
डीज़ल वर्जन में बदलाव हुआ है, इसमें पहले 1.1 लीटर का इंजन आता था, जबकि नई ग्रैंड आई-10 में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, यह 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है. इस में भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
हुंडई ग्रैंड आई10 एरा
कीमत: (पेट्रोल) 4.58 लाख रूपए, (डीज़ल) 5.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यह बेस वेरिएंट है, इस में ड्राइवर एयरबैग और ड्राइवर सीट बेल्ट वार्निंग फीचर दिए गए हैं. इस में इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग, मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो भी मिलेंगी. एरा वेरिएंट के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्पले लगी है, इसमें गियर-शिफ्ट इंडिकेटर, डोर व टेलगेट वार्निंग, एवरेज स्पीड, इंजन रनिंग टाइम की जानकारी के अलावा दो ट्रिपमीटर दिए गए हैं. इस के डोर और टेलगेट पर प्लास्टिक हैंडल दिए गए हैं.
हुंडई ग्रैंड आई10 मैग्ना
कीमत: (पेट्रोल) 5.23 लाख रूपए, (डीज़ल) 6.16 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यह एरा से ऊपर का वेरिएंट है. सुरक्षा के लिए इस में स्टैंडर्ड फीचर के अलावा की-लैस एंट्री के साथ इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, नाइट और डे इंटीरियर रियर व्यू मिरर जैसे फीचर दिए गए हैं. मैग्ना वेरिएंट में फ्रंट फॉग लैंप्स, बॉडी कलर वाले डोर और टेलगेट हैंडल, रूफ एंटेना और व्हील कैप्स दिए गए हैं. केबिन में ऑल पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं.
हुंडई ग्रैंड आई10 स्पोर्ट्ज और स्पोर्ट्ज (ओ)
स्पोर्ट्ज कीमत: (पेट्रोल) 5.66 लाख रूपए, (डीज़ल) 6.59 लाख रूपए
स्पोर्ट्ज (ओ) कीमत: (पेट्रोल) 5.96 लाख रूपए, (पेट्रोल ऑटोमैटिक) 6.90 लाख रूपए, (डीज़ल) 6.90 लाख रूपए
ये टॉप वेरिएंट से नीचे का वेरिएंट हैं. अब इस वेरिएंट में भी ऑप्शनल वेरिएंट का विकल्प जोड़ा गया है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प स्पोर्ट्ज (ओ) में मिलेगा. स्पोर्ट्ज में सुरक्षा के लिए पैसेंजर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और रियर डिफॉगर दिया गया है, जबकि स्पोर्ट्ज (ओ) में इन फीचर के अलावा रियर व्यू कैमरा जोड़ा गया है.
फीचर लिस्ट के मामले में स्पोर्ट्ज वेरिएंट, मैग्ना वेरिएंट से मिलता-जुलता है. स्पोर्ट्ज (ओ) में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 14 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में), रूफ रेल्स और ओआरवीएम पर साइड इंडिकेटर्स दिए गए हैं. केबिन में ध्यान दें तो यहां स्पोर्ट्ज वेरिएंट में क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल, गियर नॉब और हैंड ब्रेक टिप दी गई है. इस में ब्लूटूथ कनेक्टिी सपोर्ट करने वाला 5.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, यह सिस्टम चार स्पीकर से जुड़ा हुआ है. इस में ऊपर-नीचे होने वाला मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और कूल्ड ग्लोवबॉक्स भी मिलेगा.
स्पोर्ट्ज (ओ) वेरिएंट में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इस में वॉइस रिकग्निशन, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिलरलिंक कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी, इसमें इलेक्ट्रिक फोल्ड होने वाले ओआरवीएम भी लगे हैं.
हुंडई ग्रैंड आई10 एस्टा
कीमत: (पेट्रोल) 6.40 लाख रूपए, (डीज़ल) 7.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यह टॉप वेरिएंट है, इस में स्पोर्ट (ओ) वेरिएंट वाले फीचर के अलावा भी कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे. इन में की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रियर स्पॉइलर, लैदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वाइपर, बूट लैंप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बैक सीट एडजस्टेबल हैडरेस्ट जैसे फीचर शामिल हैं.