नई दिल्ली: अगर आप नई होंडा कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. होंडा इस समय अपनी सात चुनिंदा कारों पर 10,000 रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक की नगद छूट और कई फायदे दे रही है. यह ऑफर केवल 31 जनवरी 2017 तक ही मान्य होगा.
तो आइए जानते हैं कि कौन सी कार पर कितना फायदा मिल रहा है…
होंडा ब्रियो
होंडा ने पिछले साल अक्टूबर में ब्रियो का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया था. नई ब्रियो को लेकर होंडा को उम्मीदें थी कि यह बिक्री के अच्छे आंकड़े हासिल करेगी, लेकिन नई ब्रियो भी ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर नहीं खींच पाई. सिटी में चलाने के लिहाज से यह एक अच्छी हैचबैक है. कंपनी की ओर से इसके पुराने मॉडल यानी फेसलिफ्ट अवतार से पहली वाली ब्रियो पर 35,000 रूपए की नगद छूट और 1 रूपए में होंडा एश्योर (इंश्योरेंस) का लाभ दिया जा रहा है. वहीं फेसलिफ्ट ब्रियो पर 7500 रूपए का एक्सचेंज बोनस और होंडा एश्योर (इंश्योरेंस) पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है.
होंडा अमेज़
होंडा ने नई अमेज़ सेडान को पिछले साल मार्च महीने में लॉन्च किया था. कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन से पहले का स्टॉक निपटाने में लगी हुई है, इसलिए इस पर 70,000 रूपए की नगद छूट दे रही है. यह छूट इसके पेट्रोल और डीज़ल दोनों वर्जन पर मिलेगी. वहीं फेसलिफ्ट अमेज़ (वीएक्स वेरिएंट को छोड़कर) पर भी कई तरह के फायदे दे रही है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है…
मौजूदा कार को अमेज़ से एक्सचेंज करने वालों के लिए…
- 1 रूपए में होंडा एश्योर (इंश्योरेंस), डिस्काउंट या 24,000 रूपए तक के नगद फायदे दिए जा रहे हैं.
- 10,000 रूपए तक का एक्सचेंज बोनस
- 10,000 रूपए तक की नगद छूट
- 4,000 रूपए तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट
- होंडा बडी लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत 5,000 रूपए के फायदे
कार एक्सचेंज न करने वाले ग्राहकों के लिए
- 1 रूपए में होंडा एश्योर या 24,000 रूपए तक नगद फायदे दिए जा रहे हैं.
- 5,500 रूपए तक की फ्री एक्सेसरीज
- 10,000 रूपए तक की नगद छूट
- 4,000 रूपए तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट
- होंडा बडी लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत 5,000 रूपए के फायदे
यदि कोई ग्राहक फेसलिफ्ट अमेज़ के वीएक्स एमटी वेरिएंट को खरीदता है तो उसे 1 रूपए में होंडा एश्योर और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रूपए की फ्री एक्सेसरीज का लाभ मिलेगा.
इसी साल यानी 2017 में बनी अमेज़ (ई एमटी वेरिएंट के अलावा) को खरीदने वाले ग्राहक को एक्सचेंज बोनस के तौर पर 30,000 रूपए के फायदे दिए जा रहे हैं.
होंडा जैज़
पिछले साल बनी जैज़ (वी सीवीटी वेरिएंट को छोड़कर) के पेट्रोल वेरिएंट पर 7500 रूपए का एक्सचेंज बोनस और होंडा एश्योर पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. साल 2016 में बनी जैज़ के सभी डीज़ल वेरिएंट पर 1 रूपए में होंडा एश्योर और 20,000 रूपए के नगद फायदे मिल रहे हैं. साल 2017 में बनी जैज़ के डीज़ल वेरिएंट पर 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया रहा है.
होंडा मोबिलियो
होंडा मोबिलियो पर भी कंपनी अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है. साल 2015 में बनी मोबिलियो के पेट्रोल वर्जन पर कंपनी 1.2 लाख रूपए की नगद छूट दे रही है, वहीं इसी दौरान बने डीज़ल वेरिएंट पर 2 लाख रूपए की नगद छूट दी जा रही है. अगर आप साल 2016 में बनी मोबिलियो का कोई भी वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 1 लाख रूपए की नगद छूट मिलेगी.
होंडा सिटी
साल 2016 में बनी पेट्रोल इंजन वाली होंडा सिटी के ई, एस, एसवी सीवीटी और वीएक्स सीवीटी वेरिएंट पर 10,000 रूपए की नगद छूट और 1 रूपए में इंश्योरेंस दिया जा रहा है. अगर आप 2017 में बनी होंडा सिटी के यही वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो यहां आपको केवल होंडा एश्योर के तहत 1 रूपए में इंश्योरेंस का ही फायदा मिलेगा. साल 2016 में बनी होंडा सिटी के एसवी एमटी, वी, वीएक्स और वीएक्स (ओ) वेरिएंट पर 1 रूपए में इंश्योरेंस के साथ 25,000 रूपए की नगद छूट मिलेगी. अगर आप 2017 में बनी सिटी सेडान के यही वेरिएंट खरीद रहे हैं तो यहां आपको सिर्फ 1 रूपए में इंश्योरेंस और केवल 15,000 रूपए की नगद छूट मिलेगी.
पिछले साल बनी सिटी सेडान के डीज़ल वेरिएंट पर होंडा केवल 1 रूपए में इंश्योरेंस का ऑफर दे रही है.
होंडा बीआर-वी
साल 2016 में बनी बीआर-वी (पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट) पर एक्सचेंज बोनस के तहत 1 लाख रूपए के फायदे दिए जा रहे हैं. अगर आप एक्सचेंज नहीं करना चाहते हैं और 2016 में बनी बीआर-वी ही लेते हैं तो आपको इसके (पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट) पर 36,000 रूपए की फ्री एक्सेसरीज और 1 रूपए में इंश्योरेंस मिलेगा. अगर आप 2017 में बनी बीआर-वी के पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट लेते हैं तो 1 रूपए में इंश्योरेंस और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
होंडा सीआर-वी
सीआर-वी पर भी कंपनी अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है. साल 2016 में बनी सीआर-वी खरीदने वालों को कंपनी 1 लाख रूपए के फायदे रही है.
तो ये थी होंडा कारों पर मिलने वाले फायदों की जानकारी कौन सी साल में बनी कौन सी कार का कौन सा वेरिएंट लें, यह फैसला आपकी पसंद, बजट और जरूरतों पर निर्भर करता है.