Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Yamaha ने लॉन्च की शानदार लुक वाली FZ 25 बाइक, कीमत सिर्फ..

Yamaha ने लॉन्च की शानदार लुक वाली FZ 25 बाइक, कीमत सिर्फ..

यामाहा ने अपनी नई बाइक FZ25 लॉन्च कर दी है. FZ सीरीज की इस नई बाइक को नए लुक के साथ भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें हैडलेंप के साथ और थोड़े बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
  • January 24, 2017 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यामाहा ने अपनी नई बाइक FZ25 लॉन्च कर दी है. FZ सीरीज की इस नई बाइक को नए लुक के साथ भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें हैडलेंप के साथ और थोड़े बदलाव किए गए हैं.
 
 
इस नई बाइक में FZ 249 सीसी सिंगल सिंलिंडर एयर कूल्ड इंजन से पावर्ड है. जो 20 BHP की ताकत के साथ 20 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 6 स्पीड वाला गेयरबॉक्स भी लगा है. फ्यूल टैंक की कैपसिटी 18.5 लीटर की है.
 
माइलेज
इस नई बाइक को अपग्रेड करते हुए इसमें LED हेडलैंप्स भी दिए गए हैं. बाइक के बैक लुक को पहले की तरह ही स्लीक रखा गया है. वहीं FZ25 अपराइट राइडिंग पॉजिशन, छोटे रियर फुट पैग्स, सिंगल पीस हैंडल और सिल्वर फिनिस दिया गया है. कंपनी के मुताबकि बाइक का माइलेज 43 किलोमीटर प्रति लीटर है.
 
 
कीमत
FZ25 में फ्रंट और रियर में एबीएस डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसमें डिजिटल टेक्नॉमीटर दिया दिया गया है. बाइक की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 119500 रुपये रखी गई है. पिछली FZ के मुकाबले यह ज्यादा बड़ी, ज्यादा पावरफुल है.

Tags

Advertisement