Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • टाटा हैक्सा लॉन्च, शुरूआती कीमत 11.99 लाख रूपए

टाटा हैक्सा लॉन्च, शुरूआती कीमत 11.99 लाख रूपए

टाटा मोटर्स ने हैक्सा क्रॉसओवर को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरूआती कीमत 11.99 लाख रूपए है, जो 17.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. यह छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सएमए, एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4x4 में मिलेगी.

Advertisement
  • January 18, 2017 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने हैक्सा क्रॉसओवर को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरूआती कीमत 11.99 लाख रूपए है, जो 17.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. यह छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सएमए, एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4×4 में मिलेगी. इसका मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी500 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा. 
 
टाटा हैक्सा के वेरिएंट और कीमत
 
वेरिएंट                                        कीमत
एक्सई 4×2 मैनुअल                   11.99 लाख रूपए
एक्सएम 4×2 मैनुअल                13.85 लाख रूपए
एक्सएमए 4×2 ऑटोमैटिक       15.05 लाख रूपए
एक्सटी 4×2 मैनुअल                 16.20 लाख रूपए
एक्सटीए 4×2 ऑटोमैटिक         17.40 लाख रूपए
एक्सटी 4×4 मैनुअल                 17.49 लाख रूपए
 
 
टाटा हैक्सा में 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बाे-डीज़ल इंजन दिया गया है, इसे दो तरह से पावर देने के लिए ट्यून किया गया है. एंट्री लेवल वेरिएंट एक्सई में यह 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा. वहीं, बाकी वेरिएंट में यह 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा. बेस वेरिएंट एक्सई में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि एक्सएम, एक्सटी और एक्सटी 4×4 में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा. एक्सएमए और एक्सटीए वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी.
 
 
टाटा हैक्सा को आरिया के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. देखने में यह काफी शार्प और आकर्षक है. नए डिजायन के साथ इसमें नए फीचर का इस्तेमाल हुआ है. इसके बेस वेरिएंट एक्सई में ड्यूल-एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, ऑल पावर विंडो, मैनुअल एसी के साथ सभी रो में रियर वेंट्स, आगे वाली दो पंक्ति में 12 वॉट का पावर सॉकेट, कूल्ड अपर ग्लोवबॉक्स, 6 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम के साथ कनेक्टनेक्स्ट टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं.
 
 
इससे ऊपर वाले वेरिएंट एक्सएम और एक्सएमए में रियर पार्किंग सेंसर, हीटेड विंग मिरर, हार्मन के टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ वॉइस रेकग्निशन, एम्बिएंट लाइटिंग, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, सुपर ड्राइव मोड (एक्सए), हिल होल्ड कंट्रोल (एक्सएमए) और स्पोर्ट मोड (एक्सएमए) जैसे फीचर दिए गए हैं.
 
हैक्सा के टॉप कैटेगरी वाले वेरिएंट एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4×4 में 19 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ रेल्स, फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट समेत बाहर की तरफ कई जगह क्रोम फिनिशिंग जैसी खासियतें समाई है. केवल एक्सटी 4×4 वेरिएंट में फॉर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है.
 
 
जो उपभोक्ता अपनी हैक्सा को दूसरी हैक्सा से हटकर दिखाना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने तीन कस्टमाइजेबल किट, टफ़, लक्स और एक्सपेडिशन का विकल्प भी रखा है. कस्टमाइजेबल किट के अलावा कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज़ का विकल्प भी दिया गया है.
 

Tags

Advertisement