नई दिल्ली : बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी इसी महीने अपनी नई बाइक Z900 लॉन्च करने वाली है. कंपनी की इस नई बाइक में 948 cc का इनलाइन फोर युनिट इंजिन होगा जो कि इसे 126 की हॉर्सपावर देता है.
नए साल में लॉन्च होने वाली इस बाइक में 41mm का सस्पेंशन दिया गया है जिससे खराब रास्तों पर भी अच्छी राइड का अनुभव मिलेगा. वहीं बाइक में 300mm के ड्यूल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से बाइक में ABS ब्रेकिंग तकनीक का फीचर दिया गया है. वहीं एग्जॉस्ट सिस्टम में 35mm का एग्जॉस्ट पाइप होगा. इस बाइक में इंजिन की आवाज को दबाने के लिए इंजिन के नीचे 2 इंटरनल चेम्बर्स भी दिए गए हैं. गियर बदलने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए गियर शिफ्ट पैड को लाइट बनाया गया है.
कीमत
बाइक वजन में हल्की रहे इसके लिए कंपनी ने एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया है. इस बाइक की कीमत करीब 11 लाख रुपये तक होगी.