Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • तीन रंगों में रॉयल एनफील्ड की रेडडिच सीरिज लॉन्च, जानिए फीचर्स

तीन रंगों में रॉयल एनफील्ड की रेडडिच सीरिज लॉन्च, जानिए फीचर्स

बाइक के शौकीन लोगों के लिए लक्जरी मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मॉडल क्लासिक 350 की रेडडिच सीरीज को पेश किया है. कंपनी का कहना है कि इस सीरीज की मोटरसाइकिल 50 के दशक की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के रंग समायोजन से प्रेरित है.

Advertisement
  • January 4, 2017 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बाइक के शौकीन लोगों के लिए लक्जरी मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपने लोकप्रिय मॉडल क्लासिक 350 की रेडडिच सीरीज को पेश किया है. कंपनी का कहना है कि इस सीरीज की मोटरसाइकिल 50 के दशक की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के रंग समायोजन से प्रेरित है.
 
 
कंपनी के मुताबिक इस सीरीज की मोटरसाइकिलों के लिए देशभर के रॉयल एनफील्ड स्टोरों पर जनवरी 2017 से बुकिंग शुरू होगी. रेडडिच ब्लू, रेडडिच ब्लड रेड और रेडडिच ग्रीन तीन कलर वैरियंट में ये बाइक मिलेंगी.
 
फीचर्स
रॉयल एनफील्ड के क्लासिक-350 मॉडल की रेडडिच सीरीज के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 346cc का इंजन दिया गया है. जो कि 5250rpm पर 19.8bhp की पावर और 4000rpm पर 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक 40-45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. इस बाइक टॉप स्पीड 130 kmph है.
 
 
कीमत
व्हील पर गौर किया जाए तो इस बाइक में 19 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर व्हील होगा. इस बाइक की कीमत करीब 1.46 लाख रुपये होगी.

Tags

Advertisement