Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • नई होंडा सिटी में मिल सकते हैं ये फीचर

नई होंडा सिटी में मिल सकते हैं ये फीचर

भारत में अपनी शुरुआत से ही शोहरत और बिक्री के अच्छे आंकड़े कमाने वाली गिनी-चुनी कारों में होंडा सिटी का नाम भी शुमार है. जल्द ही होंडा सिटी का फेसलिफ्ट अवतार यहां लॉन्च होगा। साल 2017 में जिन कारों का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है, फेसलिफ्ट सिटी भी उन्हीं में एक है.

Advertisement
  • December 30, 2016 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत में अपनी शुरुआत से ही शोहरत और बिक्री के अच्छे आंकड़े कमाने वाली गिनी-चुनी कारों में होंडा सिटी का नाम भी शुमार है. जल्द ही होंडा सिटी का फेसलिफ्ट अवतार यहां लॉन्च होगा। साल 2017 में जिन कारों का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है, फेसलिफ्ट सिटी भी उन्हीं में एक है.
 
सिटी का मौजूदा मॉडल साल 2014 में आया था. इसके आने से पहले हुंडई वरना सेगमेंट में राज कर रही थी, नई सिटी ने आते ही वरना को मुकाबले से बाहर कर दिया. अब हुंडई भी वरना का नया अवतार लाने वाली है.
 
सेगमेंट में सिटी की टक्कर में मारूति की सियाज़ भी मौजूद है, सियाज़ का फेसलिफ्ट वर्जन भी कतार में शामिल है. इनके अलावा स्कोडा की रैपिड और फॉक्सवेगन की वेंटो भी मुकाबले में मौजूद है.
 
ऐसे में कड़े मुकाबले को देखते हुए होंडा की कोशिश होगी कि फेसलिफ्ट सिटी को एक परफेक्ट कार के तौर पर पेश किया जाए.तो यहां हम जानेंगे कि परफेक्ट कार बनाने की राह में बढ़ रही होंडा सिटी में क्या-क्या नए फीचर मिल सकते हैं.
 
सिटी के डिजायन में सिविक की झलक हमेशा बरकरार रही है. फेसलिफ्ट सिटी के मामले में भी ऐसा ही है। एक बार फिर होंडा ने सिटी में नई सिविक से प्रेरित डिजायन दिया है. नई सिविक भी भारत में लॉन्च होनी है.
 

Tags

Advertisement