ये है नई सुज़ुकी स्विफ्ट, जापान में हुई लॉन्च

सुज़ुकी ने जापान में नई स्विफ्ट हैचबैक को लॉन्च कर दिया है. वहां इसकी बिक्री 04 जनवरी 2017 से शुरू होगी. नई स्विफ्ट को भारत समेत दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाना है. कंपनी ने घोषणा की है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए बनी नई स्विफ्ट को मार्च 2017 में होने वाले जिनेवा मोटर शो में पेश किया जाएगा.

Advertisement
ये है नई सुज़ुकी स्विफ्ट, जापान में हुई लॉन्च

Admin

  • December 28, 2016 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुज़ुकी ने जापान में नई स्विफ्ट हैचबैक को लॉन्च कर दिया है. वहां इसकी बिक्री 04 जनवरी 2017 से शुरू होगी. नई स्विफ्ट को भारत समेत दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाना है. कंपनी ने घोषणा की है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए बनी नई स्विफ्ट को मार्च 2017 में होने वाले जिनेवा मोटर शो में पेश किया जाएगा.
 
 
जापान में लॉन्च हुई नई स्विफ्ट नए ‘हियरटेक्ट’ प्लेटफार्म पर बनी है. यह पहले से ज्यादा मजबूत और कम वजनी है. जापान में यह हाइब्रिड एमएल और हाइब्रिड आरएस वेरिएंट में मिलेगी. पहले वाले वर्जन में 1.2 लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन लगा है, दूसरे वाले वर्जन में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट डायरेक्ट-इंजेक्ट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. माइलेज बढ़ाने के लिए नई स्विफ्ट के दोनों अवतार में सुज़ुकी की स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल (एसएचवीएस) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.
 
 
सुरक्षा के लिए इसके सभी वेरिएंट (बेस वेरिएंट एक्सजी को छोड़कर) में कई सेफ्टी फीचर का विकल्प मौजूद हैं. सुज़ुकी मॉडल में पहली बार ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट (डीएसबीएस) सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है. यह टेक्नोलॉजी मोनोकूलर कैमरा, लेज़र सेंसर और हाई बीम असिस्ट से संचालित होती है. इस टेक्नोलॉजी के कारण जब कोई दूसरी कार सामने से आती है तो इसकी लाइट की रोशनी अपने आप नीचे (लो-बीम) और वाहन के गुजरते ही फिर से ऊपर (हाई बीम) हो जाती है. नई स्विफ्ट में एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी) सिस्टम भी लगा है, जो आगे चल रहे वाहन से निश्चित दूरी बनाए रखता है.
 
 
बात करें भारतीय ऑटो सेक्टर की तो यहां नई स्विफ्ट में पहले की तरह 1.2 लीटर का के-सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीडीआईएस डीज़ल इंजन मिल सकता है. इनके पावर, टॉर्क और माइलेज में बदलाव हो सकता है. संभावना है कि नई स्विफ्ट में ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की सुविधा भी मिलेगी.
 
 
नई स्विफ्ट में बूस्टरजेट इंजन को लेकर स्थिति साफ नहीं है. मारूति 1.0 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन बलेनो आरएस में देगी. भारत में बलेनो आरएस साल 2017 की पहली तिमाही में लॉन्च सकती है.
 

Tags

Advertisement