मर्सिडीज़ बेंज़ ने इस साल की 13वीं कार मर्सिडीज़-एएमजी सी43 को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 74.35 लाख रूपए है. यह एंट्री लेवल एएमजी कारों की नई 43 सीरीज़ की तीसरी कार है. मर्सिडीज़ एएमजी कारें अपनी हाई परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.
तो क्या खास होगा एएमजी सी43 में जानते हैं आगे…
कीमत
सी43 केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध होगी, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 74.35 लाख रूपए है. वहीं 43 एएमजी सीरीज़ की जीएलई43 (जीएलई 450 एएमजी) और एसएलसी43 की कीमत क्रमशः 89.25 लाख और 77.5 लाख रूपए है.
डिजायन
सी43 डिजायन के मामले में बहुत अलग नहीं है. इसका डिजायन स्टैंडर्ड सी-क्लास जैसा ही है. एएमजी ट्रीटमेंट के तौर पर इसमें ज्यादा आक्रामक दिखने वाले बंपर, डायमंड ग्रिल, 18 इंच के अलॉय व्हील के अलावा बाहरी शीशों और विंडो लाइन पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है. ये ट्रीटमेंट इस में स्पोर्टी अहसास लाता है.
केबिन
कार का केबिन भी सी-क्लास जैसा ही है. स्टैंडर्ड सी-क्लास की तरह ही इस में नेविगेशन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड आटो सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री,ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीटें, पैनारोमिक सनरूफ और बाकी कंफर्ट फीचर मिलेंगे. हालांकि लैदर ट्रीटमेंट वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, एएमजी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एल्युमिनियम पैडल और लाल रंग की सीट बेल्ट इस में एएमजी वाला अहसास देंगी.
इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे सी-क्लास पर ही तैयार किया गया है. इस में चार पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं और इसके बूट में काफी सामान भी आ सकता है.
इंजन और पावर
बाकी 43 सीरीज़ एएमजी कारों की तरह इसमें भी 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन दिया गया है, ये इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है और 367 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क देता है.
एएमजी कारों में आने वाला डायनामिक सिलेक्ट, स्पोर्ट सस्पेंशन सिस्टम भी इस में मिलेगा.
मुकाबला
मर्सिडीज़ की सी43 का मुकाबला ऑडी की एस5 से है. एस5 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 66.20 लाख रूपए है. इस में भी वी6 सुपरचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 333 पीएस की पावर देता है.
(Source- Car Dekho)
11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.…
मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है।…
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…