Categories: ऑटो

मुकाबला: मर्सिडीज़ सीएलए फेसलिफ्ट Vs ऑडी ए3

मर्सिडीज़-बेंज ने सीएलए सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरूआती कीमत 31.40 लाख रूपए है, जो 34.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) तक जाती है. इसका मुकाबला ऑडी की ए3 सेडान से है.

यहां हमने कई मोर्चों पर दोनों कारों की एक दूसरे से तुलना की है. क्या रहे नतीजे, जानने के लिए बढ़ते हैं आगे…

कद-काठी

मर्सिडीज़ सीएलए फेसलिफ्ट की लम्बाई 4630 एमएम है. यह ऑडी ए3 से 174 एमएम ज्यादा लम्बी है. इसका व्हीलबेस 2699 एमएम है, जो कि ए3 से 62 एमएम ज्यादा है. ऊंचाई के मामले में भी सीएलए फेसलिफ्ट ही आगे है. यह ए3 से 16 एमएम ज्यादा ऊंची है. हालांकि चौड़ाई के मामले में ए3 ने बाजी मार ली है. ए3, सीएलए से 19 एमएम ज्यादा चौड़ी है. बात करें बूट स्पेस की तो यहां एक बार फिर सीएलए फेसलिफ्ट आगे है. सीएलए में 470 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जबकि ए3 का बूट स्पेस 425 लीटर का है.

इंजन

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सीएलए फेसलिफ्ट और ऑडी ए3 दोनों ही सेडान एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है. इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है…

पेट्रोल

ऑडी ए3 में 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 180 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है. सीएलए फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है. इसकी पावर 183 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है. पावर और टॉर्क के मामले में यहां सीएलए फेसलिफ्ट आगे है। ए3 की तुलना में सीएलए में 3 एमएम ज्यादा पावर और 50 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा. हालांकि टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन के मामले में ऑडी ए3 आगे है. 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में ए3 को 7.3 सेकंड का समय लगा है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, सीएलए का आंकड़ा 7.8 सेकंड और टॉप स्पीड 235 किमी प्रति घंटा है. दोनों ही कारों में 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगे हैं

डीज़ल

मर्सिडीज़ सीएलए में 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 136 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है. ऑडी ए3 में 2.0 लीटर का इंजन लगा है. इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है. यहां पावर और टॉर्क के मामले में ऑडी ए3 आगे है. ऑडी का इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जबकि सीएलए में 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है. ए3 की टॉप स्पीड 215 किमी प्रति घंटा और सीएलए फेसलिफ्ट की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है. इनकी टॉप स्पीड में अंतर 5 किमी प्रति घंटे का है.

फीचर लिस्ट

फीचर के मामले में सीएलए फेसलिफ्ट ऑडी ए3 से आगे है. नई कार होने की वजह से सीएलए में नए और एडवांस फीचर दिए गए हैं. इसमें आगे की तरफ एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं. केबिन में आठ इंच की बड़ी स्क्रीन लगी है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करती है. आगे वाली सीटें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल है.

ए3 की शुरूआती कीमत 27 लाख रूपए है, जबकि सीएलए फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 31.40 लाख रूपए है. एडवांस और ज्यादा फीचर सीएलए की बढ़ी हुई कीमतों को काफी हद तक जायज भी ठहराते हैं. हालांकि दो साल पुरानी होने के बाद भी ऑडी ए3 की मांग में किसी प्रकार कमी नहीं आई है. अटकलें हैं कि अगले साल के शुरूआत में ऑडी भी ए3 का फेसलिफ्ट अवतार उतार सकती है.

(Source: CarDekho.com)

admin

Recent Posts

हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का कहर: अटल टनल बंद, 2000 से ज्यादा गाड़ियां फंसी

IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…

16 minutes ago

रील बनाने का महिला पर इस कदर भूत सवार, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…

18 minutes ago

‘मैं झुकूंगा नहीं…’ नितीश कुमार रेड्डी ने ठोकी हाफ सेंचुरी, पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न

नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.…

42 minutes ago

इंदौर में व्यापारियों ने चलाई मुहिम, UPI का किया विरोध, कहा बस कैश ही लेंगे

मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है।…

44 minutes ago

सावधान! 11 राज्यों में बर्फबारी, बारिश और शीतलहर से लोग होंगे बेहाल, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…

1 hour ago

Manmohan Singh Funeral: कांग्रेस मुख्यालय लाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, सोनिया-राहुल और प्रियंका भी मौजूद

Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…

1 hour ago