Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • यह है भारत का सबसे महंगा स्कूटर, कीमत 12.04 लाख रूपये

यह है भारत का सबसे महंगा स्कूटर, कीमत 12.04 लाख रूपये

इटली की टू-व्हीलर कंपनी पियाजियो ने वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन को भारत में लॉन्च किया है और यह अभी तक का सबसे महंगा स्कूटर बन गया है. इसका एक्स शो रूम प्राइस 12.04 लाख है.

Advertisement
  • November 15, 2016 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. इटली की टू-व्हीलर कंपनी पियाजियो ने वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन को भारत में लॉन्च किया है और यह अभी तक का सबसे महंगा स्कूटर बन गया है. इसका एक्स शो रूम प्राइस 12.04 लाख है.

यह स्कूटर पियाजियो ने जिओ़र्जिओ़ अरमानी की 40वीं वर्षगांठ और पियाजियो ग्रुप की 130वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया है. इस मौके पर वेस्पा के 70वीं एनिवर्सरी एडिशन  को भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत  96,500 रुपये रहने वाली है. बता दें इस एडिशन को भारत में मिलने वाली बुकिंग के हिसाब से बेचा जायेगा.

इनकी बुकिंग वेस्पा् डीलरशिप और पियाजियो के मोटोप्लेगक्सब शोरूम के जरिये ली जायेगी. इसकी इतनी कीमत के पीछे वजह है प्रीमियम फैशन ब्रांड एम्पोरियो अरमानी के साथ हुआ करार. यह करार इसे लग्ज़री स्कूटर की कैटेगरी में शामिल कर देता है. इस स्कूटर की खासियत है कि इसे ऑटोमोबाइल डिजाइनर के साथ फैशनडिजाइनर ने भी डिजाइन किया है. 

यह स्कूटर एक सिंगल सीट स्कूटर होगा. जिसकी लुक विंटेज फील देती है. इसके अलावा इसमें कई हाई फ़ीचर भी मिलेंगे.  इस स्कूटर में ट्रेडमार्क अरमानी का सिग्नेचर दिया गया है. इसके हेलमेट पर भी अरमानी का सिग्नेचर मिलेगा. इसकी सीट ब्राउन लेदर से सिली हुई है.   

इस स्कूटर पर इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग कंट्रोल्स भी मिलेंगे. जैसे कि इसमें मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलता है. इसके अलावा इसमें एलईडी टेल लैंप्स, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ऐंटी स्लिप रेग्यूलेटर दिया गया है. इसमें आपको 12 इंच के ऐलॉय व्हील मिलेंगे.

Tags

Advertisement