Categories: ऑटो

Price War : नई टोयोटा फॉर्च्यूनर vs फोर्ड एंडेवर

नई दिल्ली. टोयोटा ने नई फॉर्च्यूनर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इसकी टक्कर फोर्ड की नई एंडेवर से है. यहां हम दोनों कारों के वेरिएंट और इनकी कीमत के आधार पर तुलना कर जानेंगे कि कौन मुकाबले में आगे है…

फोर्ड एंडेवर दो डीज़ल इंजन में उपलब्ध है, जबकि फॉर्च्यूनर एक पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है. कीमत के मामले में एंडेवर सस्ती पड़ती है, इसकी शुरूआती कीमत 23.78 लाख रूपए है, जबकि फॉर्च्यूनर के  दाम 27.61 लाख रूपए से शुरू होते हैं.

फोर्ड एंडवेर का बेस वेरिएंट ट्रेंड है, इसमें 2.2 लीटर का इंजन लगा है. यह फॉर्च्यूनर के शुरुआती पेट्रोल वेरिएंट से 2.14 लाख रूपए सस्ता है. फोर्ड एंडेवर में 23.78 लाख रूपए में  ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मिलती है. फॉर्च्यूनर में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा लेनी हो तो इसके पेट्रोल वेरिएंट के लिए 27.61 रूपए देने होंगे जबकि इसी कीमत में एंडेवर का टॉप वेरिएंट 2.2 लीटर टाइटेनियम एटी लिया जा सकता है. फॉर्च्यूनर का डीज़ल इंजन वाला टू-व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक वेरिएंट 29.14 लाख रूपए का है, इसी प्राइस रेंज में 3.2 लीटर इंजन वाली एंडेवर का टॉप वेरिएंट टाइटेनियम बैठता है, इस में 4X4 के साथ ऑटोमैटिक की सुविधा भी मौजूद है.

फोर व्हील ड्राइव वाली फॉर्च्यूनर की 3.2 लीटर इंजन वाली एंडेवर से तुलना की जाए तो भी बाजी एंडेवर के ही पक्ष में जाती है. एंडेवर का 3.2 लीटर ट्रेंड वेरिएंट फॉर्च्यूनर के ऑल व्हील ड्राइव मैनुअल वेरिएंट से 4.12 लाख रूपए सस्ता है. वहीं 3.2 लीटर टाइटेनियम वेरिएंट फॉर्च्यूनर के ऑल व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक से 1.35 लाख रूपए सस्ता है.

फॉर्च्यूनर से सस्ती होने के अलावा पावर के मामले में भी एंडेवर आगे है. एंडेवर में 200 पीएस की पावर और 470 एनएम का टॉर्क मिलता है, जबकि फॉर्च्यूनर में 177 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क मिलेगा. इसके अलावा एंडेवर में एडवांस टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम लगा है. एंडेवर में कुछ अतिरिक्त फीचर भी जोड़े हैं, इन में सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम, एक्टिव नॉइज़ कैंसेलेशन और पावर फोल्डिंग वाली तीसरी पंक्ती की सीटें शामिल हैं.

कुल मिलाकर कीमत के मामले में फोर्ड ने अच्छा दांव खेला है. एंडेवर की लिस्ट में 2.2 लीटर ट्रेंड बेस वेरिएंट है, इसकी कीमत 23.78 लाख रूपए है. बेस वेरिएंट में 4X4 मैनुअल और टू-व्हील ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा. यह भी एक अहम कारण है कि प्रीमियम एसयूवी के अलावा ऑफ-रोडिंग का शौक रखने वाले ग्राहक एंडेवर की तरफ मुड़ सकते हैं.

दाम और फीचर के हिसाब से देखें तो फोर्ड की एंडेवर एक बेहतर विकल्प है लेकिन बात करें कंफर्ट और स्पेस की तो यहां टोयोटा की फॉर्च्यूनर आगे है, इसकी तीनों पंक्तियों की सीटों में काफी अच्छा स्पेस मिलता है. सात लोगों के बैठने के लिहाज़ से यह ज्यादा आरामदायक और जगहदार है.

admin

Recent Posts

मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी का रहस्य बेहद रोचक, जानकार होगी हैरानी

पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…

5 minutes ago

मनमोहन सिंह के लिए ऐसा प्यार, कोयले से बनाई तस्‍वीर, कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि

गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…

9 minutes ago

‘माना तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं’, मनमोहन सिंह ने सुनाई शायरी तो मुस्कुराने लगी सुष्मा स्वराज, देखें VIDEO

मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…

33 minutes ago

तालिबान ने घेर लिया पाकिस्तान का बॉर्डर, जिन्ना के मुल्क में मची भगदड़, कभी भी शुरू हो सकता है युद्ध

पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…

38 minutes ago

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से बॉलीबुड में शोक माहौल, सिकंदर का टाला टीजर

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी…

49 minutes ago