नई दिल्ली. जर्मन कार कंपनी ऑडी, ए-3 सेडान और क्यू-3 एसयूवी के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई है. इन ऑफर के तहत ए-3 को 4.99 लाख रूपए के डाउन पेमेंट और 4.99 फीसदी की ब्याज़ दर पर खरीदा जा सकता है. इसी तरह ऑडी क्यू-3 को 5.99 लाख रूपए के डाउन पेमेंट और 5.99 फीसदी की ब्याज दर पर खरीदा जा सकता है.
दोनों कारों पर तीन साल की एक्सटेंडेड वारंटी और पहले साल का ऑडी एश्योर इंश्योरेंस भी मिलेगा. इन ऑफर्स के अलावा 1 लाख रूपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.
क्यू-3 और ए-3 कंपनी की सबसे अफॉर्डेबल कारें हैं. इनकी कीमत क्रमशः 32 लाख रूपए और 28.5 लाख रूपए (एक्स शो-रूम, मुंबई) है. ए-3 में 1.8 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है. इसके पेट्रोल इंजन की पावर 180 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है. डीज़ल इंजन 143 पीएस की पावर और 320 एनएम टॉर्क देता है. ये इंजन 7 और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं.
क्यू-3 की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, इसे दो तरह की पावर देने के लिए ट्यून किया गया है. 30 टीडीआई एस एडिशन की पावर 140 पीएस और टॉर्क 320 एनएम का है. 35 टीडीआई में 177 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क मिलेगा. 35 टीडीआई में ऑडी का ‘क्वाट्रो’ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. वहीं 30 टीडीआई केवल फ्रंट व्हील ड्राइव और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…
गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…
पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…