नई दिल्ली। इस साल नबंवर में देशभर में 2, 76, 231 पैसेंजर व्हीकल बिके हैं, जो नवंबर 2021 के मुकाबले 28% ज़्यादा हैं। बता दें, पिछले साल नवंबर में 2, 15, 626 यात्री वाहन बिके थे। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स ने नवंबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। वहीं दूसरी तरफ़ वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से नवंबर तक कुल 25.04 लाख पैसेंजर व्हीकल बिके हैं। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिक्री का आंकड़ा 18.29 लाख तक का रहा था। SIAM ने आंकडे जारी करते हुए कहा कि उपयोगिता वाहनों और कारों दोनों की मज़बूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है और हो सकता है इन आंकड़ों में अभी और बढ़त हो।
इस बढ़ती बिक्री ग्रोथ में सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन सेगमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर में तक अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है और काफ़ी हद तक और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आगे मेनन ने बताया कि तिपहिया वाहनों की बिक्री अभी भी 2010-11 की तुलना में कम है और दोपहिया वाहनों की बिक्री 2016-17 के स्तर से कम है और इसमें कुछ ख़ास बदलाव नहीं देखा है।
नवंबर महीने में टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री में भी 16% बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में कुल 12.36 टू-व्हीलर बिके जबकि पिछले साल के डाटा के अनुसार नवंबर में 10.61 टू-व्हीलर बिके थे। बता दे, इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री भी बढ़कर 7, 88, 893 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 6, 99, 949 इकाई थी। इसी तरह, स्कूटर की बिक्री नवंबर 2021 में 3, 18, 986 इकाई से बढ़कर नवंबर में 4, 12, 832 इकाई हो गई है और इसमें और ज़्यादा बढ़त हो सकती है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…