सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक ने की पहली डिलिवरी, 45000 बियर के कैन वेयरहाउस पहुंचाएं

सेल्फ-ड्राइविंग कार के बारे में तो आपने सुना ही है, अब माल ढुलाई के लिए सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक भी चलने लगे. रिऐलिटी बन चुके सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक ने पिछले सप्ताह पहली डिलिवरी भी की, वह भी बगैर ड्राइवर 193 किलोमीटर का रास्ता तय करके. यह जानकारी ऊबर ऐंड ऐनह्यूसर-बुश के एग्जेक्यूटिव ने दी.

Advertisement
सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक ने की पहली डिलिवरी, 45000 बियर के कैन वेयरहाउस पहुंचाएं

Admin

  • October 26, 2016 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सैन फ्रांसिस्को. सेल्फ-ड्राइविंग कार के बारे में तो आपने सुना ही है, अब माल ढुलाई के लिए सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक भी चलने लगे. रिऐलिटी बन चुके सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक ने पिछले सप्ताह पहली डिलिवरी भी की, वह भी बगैर ड्राइवर 193 किलोमीटर का रास्ता तय करके. यह जानकारी ऊबर ऐंड ऐनह्यूसर-बुश के एग्जेक्यूटिव ने दी.
 
 
सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक ‘ओटो’ ऊबर की सब्सिडियरी है. इस ट्रक ने बीते सप्ताह बुडवाईजर बियर के 45,000 कैन को वेयरहाउस तक पहुंचाया. पूरे दो घंटे के इस ट्रक के सफर की निगरानी ट्रक का ड्राइवर कर रहा था, जो ट्रक की स्लीपर बर्थ पर बैठा था. यह जानकारी ओटो के सह संस्थापक लायर रॉन और ऐन्ह्यूसर-बुश के वरिष्ठ निदेशक(लॉजिस्टिक्स स्ट्रैटिजी) जेम्स सेम्ब्रॉट ने दी. ट्रक ने यह ट्रिप कैमरों, राडार और सेंसर्स के जरिए सड़क को पहचाना.
 
 
लायर और जेम्स के मुताबित, सुबह-सुबह 89 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक द्वारा माल ढुलाई पहली ऐसी सफलता रही. नई टेक्नॉलजी से लैस ट्रक से ढुलाई के इस काम के लिए ओटो को मार्केट रेट से हिसाब से ही 470 डॉलर का भुगतान किया गया. 
 
 
इस ट्रिप के लिए ओटो और ऐन्ह्यूसर-बुश ने पहले कोलोराडो प्रशासन का सपॉर्ट लिया और इस काम को पूरी निगरानी में पूरा किया गया.
 
 
परिवहन विशेषज्ञों का कहना है कि सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक का पहला इस्तेमाल कारों में नहीं बल्कि ट्रकों के मामले में सफल होगा. सेल्फ-ड्राइविंग ट्रकों के जरिए माल-ढुलाई के क्षेत्र में कंपनी काफी संभावनाएं देख रही है.

Tags

Advertisement