निसान की स्वामित्व वाली कार कंपनी डैटसन ने 923 रेडी-गो हैचबैक कारों को वापस (रिकॉल) मंगवाया है. फ्यूल सिस्टम में कुछ गड़बड़ी के चलते यह रिकॉल किया गया है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, ‘डैटसन स्वैच्छिक रूप से भारत में बनी रेडी-गो कारों को जांच के लिए वापस मंगा रहा है, ताकि उनके फ्यूल हॉज़ की जांच की जा सके और उसमें क्लिप लगाई जा सके. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.’
डैटसन ने रेडी-गो को इस साल 7 जून को बाजार में उतारा था. इस कार को भारतीय ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस सफलता से उत्साहित डैटसन ने कुछ दिनों पहले ही रेडी-गो का लिमिटेड एडिशन ‘रेडी-गो स्पोर्ट’ भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है. रेडी-गो में रेनो क्विड वाला 799सीसी का 3-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन लगा है. यह 53 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.
रेडी-गो स्पोर्ट डिजायन के मामले में यह मौजूदा मॉडल जैसी है. हालांकि स्टैंडर्ड रेडी-गो से अलग दिखाने के लिए इसे थोड़ा अपडेट किया गया है और इस में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं. स्पोर्टी बनाने के लिए इस पर रेसिंग पट्टियां दी गई हैं, जो आगे से लेकर पीछे तक जाती है. साइड में भी ऐसी ही रेसिंग पट्टियां देखने को मिलेंगी। कार के व्हील कैप्स और ग्रिल को ब्लैक कलर में रखा गया है, जिन पर लाल रंग की हाइलाइट दी गई है. केबिन में भी बदलाव हुए हैं.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…