महिन्द्रा ने वापस मंगवाई नई जनरेशन स्कॉर्पियो और नूवोस्पोर्ट

फ्लूइड हॉज़ में खराबी के चलते महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने नई जनरेशन स्कॉर्पियो और नूवस्पोर्टएसयूवी की कुछ यूनिट को वापस मंगवाया है

Advertisement
महिन्द्रा ने वापस मंगवाई नई जनरेशन स्कॉर्पियो और नूवोस्पोर्ट

Admin

  • September 24, 2016 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

फ्लूइड हॉज़ में खराबी के चलते महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी ने नई जनरेशन स्कॉर्पियो और नूवस्पोर्ट एसयूवी की कुछ यूनिट को वापस मंगवाया है. 

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

इन दोनों एसयूवी की कितनी यूनिट रिकॉल हुई है इस बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. वापस मंगवाई गई स्कॉर्पियो और नूवोस्पोर्ट लॉन्च से लेकर जून 2016 तक बनी है. इस खराबी को ठीक करने की एवज में ग्राहकों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. कंपनी की ओर से यह सेवा निःशुल्क दी जाएगी.

इससे पहले महिन्द्रा ने अपने स्वामित्व वाली सैंग्योंग कंपनी की रेक्सटन एसयूवी को भी रिकॉल किया था. रेक्सटन एसयूवी के रियर ड्राइवशाफ्ट में खराबी पाई गई थी. यह खराबी सितम्बर 2014 से पहले बनी रेक्सटन एसयूवी में मिली थी.

Tags

Advertisement