यामाहा के R World टीज़र ने बढ़ाई रफ्तार प्रेमियों की धड़कने, आने वाली है YZF-R6
यामाहा के R World टीज़र ने बढ़ाई रफ्तार प्रेमियों की धड़कने, आने वाली है YZF-R6
यामहा के "R World" टीज़र ने दुनिया भर के बाइक के दीवानो की धड़कने बढ़ा दी हैं. इस टीज़र में रेसिंग ट्रैक पर तेज़ रफ़्तार से चलती हुई एक बाइक दिखाई गयी है. यह यामाहा की आने वाली YZF-R6 या sub 800cc हो सकती है.
September 16, 2016 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. यामहा के “R World” टीज़र ने दुनिया भर के बाइक के दीवानो की धड़कने बढ़ा दी हैं. इस टीज़र में रेसिंग ट्रैक पर तेज़ रफ़्तार से चलती हुई एक बाइक दिखाई गयी है. यह यामाहा की आने वाली YZF-R6 या sub 800cc हो सकती है.
इस बारे में फिलहाल अफवाहें ज्यादा हैं लेकिन इस टीज़र ने रफ्तार प्रेमियों को बेचैन जरूर कर दिया है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि इस टीज़र का सम्बन्ध यामाहा की R6 से है. जो कि पहले से भी ज्यादा ताकतवर इंजन के साथ आएगी. हालांकि पिछले साल R6 के बारे में यामाहा यू.के स्पोक्स पर्सन जेफ टर्नर कह चुके हैं कि यामाहा R6 नहीं लाएगा?
इस विडियो में बाइक के बारे में कुछ भी पता लगा पाना मुश्किल है. ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि यह sub 800cc से सम्बंधित हो सकता है. विडियो के अंत में 10.04.16 को और जानकारी सामने आने के संकेत मिलते हैं. अब जब तक यामाहा इस बारे में खुद कुछ स्पष्ट नहीं करता तब तक कुछ भी साफ़ साफ़ कहना मुश्किल है.