यहां हकीकत बनी खुद चलने वाली कारें, टैक्सी के तौर पर उतरी सड़क पर

अब अगर कहीं आप बिना ड्राइवर के चलती कार देख लें तो चौंकिएगा नहीं. दरअसल सिंगापुर में आज से सेल्फ ड्राइविंग कार ने टैक्सी के तौर पर चलना शुरु कर दिया. nuTonomy नाम की एक कम्पनी द्वारा शुरू की गयी इस ख़ास टैक्सी को फिलहाल कुछ चुनिंदा लोग एक ऐप्लिकेशन के द्वारा बुक कर इसकी सवारी कर सकेंगे.

Advertisement
यहां हकीकत बनी खुद चलने वाली कारें, टैक्सी के तौर पर उतरी सड़क पर

Admin

  • August 25, 2016 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सिंगापुर. अब अगर कहीं आप बिना ड्राइवर के चलती कार देख लें तो चौंकिएगा नहीं. दरअसल सिंगापुर में आज से सेल्फ ड्राइविंग कार ने टैक्सी के तौर पर चलना शुरु  कर दिया. nuTonomy नाम की एक कम्पनी द्वारा शुरू की गयी इस ख़ास टैक्सी को फिलहाल कुछ चुनिंदा लोग एक ऐप्लिकेशन के द्वारा बुक कर इसकी सवारी कर सकेंगे.   
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
nuTonomy एक वेहिकल सॉफ्टवेर पर काम करने वाली स्टार्टअप कम्पनी है. अभी तक वॉल्वो और गूगल जैसी कम्पनियां ऑटोमैटिक तौर पर चलने वाली कारों का सड़क पर परीक्षण करने में ही जुटी हैं. वहीं nuTonomy ने इसे एक हकीकत बना दिया है. nuTonomy का कहना है कि वह पहली ऐसी कम्पनी होने वाली है जो खुद ब खुद ड्राइव होने वाली कारों में लोगों को ड्राइव लेने का अनुभव कराएंगी. 
 
फिलहाल कम्पनी ने इस तरह की 6 कारों को सड़कों पर उतारा है और साल के अंत तक इनकी संख्या दर्जन भर तक बढ़ जाएगी. कम्पनी का दावा है कि 2018  तक सिंगापुर में खुद ड्राइव होने वाली टैक्सियों की भरमार हो जाएगी. जिसकी मदद से उन गाड़ियों की संख्या कम हो जाएंगी जिन्होंने सड़कों को छोटा कर दिया है. 
 
फिलहाल यह टैक्सी 2.5 स्क्वायर मील के ‘वन नार्थ’ नाम के रिहायशी और कमर्शियल एरिया में चलेगी और कुछ ही लोकेशन से पिक-अप और ड्राप-ऑप्स किये जाएंगे. कम्पनी का कहना है कि फ़िलहाल दर्जन भर लोगों ने इस टैक्सी में राइड के लिए साइ-अप किया है और आने वाले समय में कम्पनी इसे हजार लोगों की सूची तक बढ़ाने वाली है. 
 
 

Tags

Advertisement