भारत में इसी महीने लॉन्च होगी पावरफुल रेनो क्विड

नई दिल्ली. रेनो क्विड के पावरफुल वर्जन की चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी ने इसे इसी महीने लॉन्च करने की घोषणा की है. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मारूति की ऑल्टो के-10 और सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों से होगा. के-10 की कीमत 3.25 लाख से 4.15 लाख रूपए है. संभावना है 1.0 लीटर क्विड की कीमत भी इसी के आसपास रहेगी.

Advertisement
भारत में इसी महीने लॉन्च होगी पावरफुल रेनो क्विड

Admin

  • August 4, 2016 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रेनो क्विड के पावरफुल वर्जन की चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी ने इसे इसी महीने लॉन्च करने की घोषणा की है. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मारूति की ऑल्टो के-10 और सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों से होगा. के-10 की कीमत 3.25 लाख से 4.15 लाख रूपए है. संभावना है 1.0 लीटर क्विड की कीमत भी इसी के आसपास रहेगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रेनो इंडिया के सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सहानी ने बताया कि ‘भारतीय ऑटो सेक्टर में क्विड को लेकर लोगों में अच्छा उत्साह है. हम इसी महीने क्विड का 1.0 लीटर वर्जन उतारने वाले हैं.
 
उन्होंने बताया कि ‘क्विड को पिछले साल सितम्बर महीने में लॉन्च किया गया. तब से लेकर अब तक इसकी 75,000 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं. अब हम 1.0 लीटर वाली क्विड उतारने जा रहे हैं. यह कार उन लोगों के लिए बेहतर रहेगी जो ज्यादा पावरफुल कार की चाहत रहते हैं.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बात करें मौजूदा क्विड की तो इसने रेनो की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बीते जुलाई महीने में यह 11,968 यूनिट आकड़ें के साथ टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में 7वें नम्बर पर रही है. साल दर साल के हिसाब से कंपनी के लाभ में इस कार की हिस्सेदारी 600 फीसदी से भी ज्यादा की है.
 
Source: CarDekho.com

Tags

Advertisement