Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुली डीसी डिज़ायन की पहली डीलरशिप

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुली डीसी डिज़ायन की पहली डीलरशिप

नई दिल्ली. कार और बाइकों के मॉडिफिकेशन के लिए मशहूर और पहली स्वदेशी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी डीसी डिजायन की पहली डीलरशिप मुंबई में खुल गई है। इसे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खोला गया है।

Advertisement
  • August 1, 2016 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कार और बाइकों के मॉडिफिकेशन के लिए मशहूर और पहली स्वदेशी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी डीसी डिजायन की पहली डीलरशिप मुंबई में खुल गई है. इसे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खोला गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस डीलरशिप पर स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती के अलावा दिलीप छाबड़िया द्वारा मॉडिफाई की गईं चुनिंदा कारें उपलब्ध होंगी.
डीसी अवंती  की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 251.4 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है. यह रियर व्हील ड्राइव कार है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है.
 
 
एक्सटीरियर की बात करें तो आगे बाई ज़ेनन हैडलाइटें और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें मौजूद हैं इसके अलावा चौड़ा एयरडैम और मैश ग्रिल दी गई है. कार में आगे से पीछे तक कैरेक्टर लाइनें दी गई हैं. पीछे लगे इंजन को ठंडा करने के लिए एयर स्कूप्स दिए गए हैं. टेललैंप्स में भी एलईडी लाइट का इस्तेमाल हुआ है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
डीसी अवंती में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इनमें ऑप्शनल पार्किंग सेंसर, की-लैस स्टार्ट/स्टॉप बटन, पार्किंग असिस्टेंस, मल्टी फंक्शन डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन और ऑटोमैटिक एसी शामिल है. सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग और ब्रेक असिस्ट दिया गया है, हालांकि इसमें एयरबैग्स नहीं मिलेंगे.
 
 

Tags

Advertisement