नई दिल्ली. स्पोर्ट्स कारों के लिए मशहूर पोर्श भारत में इसी साल 718 बॉक्स्टर और 718 केमैन को उतारने जा रही है। इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। सबसे पहले 718 बॉक्सर को उतारा जाएगा, उसके बाद 718 केमैन को लॉन्च किया जाएगा। दोनों कारों की डिलिवरी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों कारों में 2.0 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा। इसकी पावर 300 पीएस और टॉर्क 380 एनएम होगा। दोनों में ही 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा। इसके अलावा 7-स्पीड (पीडीके) ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
कारों की टॉप स्पीड 275 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। कंपनी का दावा है कि मैनुअल गियरबॉक्स वाले वर्जन को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में 5.1 सेकंड का समय लगेगा। ऑटोमैटिक वर्जन यह रफ्तार 4.7 सेकंड में हासिल कर लेगा।
कंपनी का कहना है कि इन दोनों कारों का हाई परफॉर्मेंस ‘एस’ वर्जन भी यहां उतारा जाएगा। इसमें 2.5 लीटर इंजन मिलेगा। इसकी पावर 350 पीएस और टॉर्क 420 एनएम होगा। इस वर्जन की टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 4.2 सेकंड का समय लगेगा।
नए इंजन के अलावा दोनों कारों में अपडेट चेसिस, बड़ी फ्रंट प्रोफाइल, साइड एयर इनटेक और पोर्श 918 स्टाइल का स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा कार में बाइ-जेनन हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, ऑप्शनल फुल एलईडी हैडलाइटें और नई एलईडी टेललाइटें जैसे फीचर्स मिलेंगे।