Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • 2024 Honda Amaze: सड़कों पर जल्द ही नजर आने वाली है न्यू जेनरेशन होंडा अमेज, जानें किससे होगी लैस

2024 Honda Amaze: सड़कों पर जल्द ही नजर आने वाली है न्यू जेनरेशन होंडा अमेज, जानें किससे होगी लैस

नई दिल्ली: होंडा ने अगले तीन सालों के अंदर अपनी पांच नई एसयूवी पेश करके अपने भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। इसकी शुरुआत होंडा एलिवेट मिड साइज एसयूवी के साथ हो चुकी है। जानकारी दे दें कि इस योजना में एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ-साथ एलिवेट […]

Advertisement
2024 Honda Amaze
  • February 15, 2024 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: होंडा ने अगले तीन सालों के अंदर अपनी पांच नई एसयूवी पेश करके अपने भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। इसकी शुरुआत होंडा एलिवेट मिड साइज एसयूवी के साथ हो चुकी है। जानकारी दे दें कि इस योजना में एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ-साथ एलिवेट का एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। इसके साथ ही कंपनी सीबीयू और सीकेडी रूट दोनों के जरिए अपनी ग्लोबल प्रीमियम पेशकश को पेश करने की संभावना तैयार कर रही है। दरअसल, होंडा भारतीय बाजार(2024 Honda Amaze) में पेट्रोल, हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान व सिटी बेचती है।

डिजाइन

करीब पांच सालों से होंडा की लाइनअप में एक दिग्गज मॉडल होंडा अमेज को इस साल थर्ड जेनरेशन मॉडल मिलेगा। लेकिन भारतीय बाजार के लिए ऑफिशियल टाइमलाइन(2024 Honda Amaze) का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्टों के अनुसार इस सेडान का बिल्कुल नया मॉडल 2024 में आएगा। वहीं, नई 2024 होंडा अमेज में इसके डिजाइन के तौर पर सबसे बड़ा बदलाव मिलने वाला है, जो कि एलिवेट एसयूवी से मिलता जुलता होगा। स्टाइलिंग और डिज़ाइन डिटेल्स होंडा के ग्लोबल मॉडल नई अकॉर्ड से प्रेरित होने की उम्मीद है। इसके अलावा जिसमें सिटी सेडान के एलिमेंट्स भी शामिल होंगे।

फीचर्स

बता दें कि नई 2024 होंडा अमेज़ का इंटीरियर अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा एडवांस होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस एक नया इंटीरियर लेआउट मिलने की उम्मीद है। रिपोर्टों के अनुसार
नया मॉडल होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा और इसका एडीएएस- लेन-कीप एसिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, ऑटोमेटिक हाई बीम असिस्ट, कोलिशन मेटिगेशन सिस्टम, रोड डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स के(2024 Honda Amaze) साथ आने की उम्मीद है।

इंजन

रिपोर्टों में मिली जानकारी के अनुसार नई अमेज़ मौजूदा 1.2L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। जिसको 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही यह इंजन 90bhp पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि होंडा ने स्पष्ट रूप से एसयूवी और ईवी सेगमेंट में अपना ध्यान केंद्रित किया है।

ये भी पढ़ें- हुंडई वेन्यू पर भारी डिस्काउंट, ग्राहक जल्द उठाएं इस ऑफर का फायदा

Advertisement