नई दिल्ली: देश की सबसे सस्ती और बढ़िया माइलेज देने वाली कारों में शुमार मारुति ऑल्टो का नया मॉडल लॉन्च होने वाला है. कंपनी इसकी तैयारीयों में व्यस्त है। वही इंटरनेट पर इसकी कुछ तस्वीरें वाइरल हो रही है, जिसमें इस कार का लुक बेहद शानदार दिख रहा है। तो क्या न्यू मारुति ऑल्टो 2022 सच में ऐसी दिखती है? आइए जानते है नई मारुति आल्टो में क्या-क्या नया देखने को मिलने वाला है।
वायरल तस्वीरों में जो नई मारुति ऑल्टो दिख रही है। वह दरअसल, जापान मार्केट में लांच की गई मारुति ऑल्टो kei है। ये हिंदुस्तान में बिकने वाली आल्टो से बिल्कुल जुदा कार है । ऑल्टो केआई में 660cc का पेट्रोल इंजन आता है। इसका डिजाइन थोड़ा बंपी या यूं कहें बॉक्सिंग है, जबकि इंडिया में बिकने वाली ऑल्टो में 796 सीसी का इंजन आता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई तारीख फाइनल नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो, तीसरी टेक्नोलोजी की मारुति ऑल्टो कंपनी की गुरुग्राम के एक फैसिलिटी में ट्रायल प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच चुकी है. नई ऑल्टो मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी बड़ी और ऊंची दिखती है. न्यू जेन ऑल्टो अपनी अभी के मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर लुक एलिमेंट के साथ आएगी. बता दें, साइड से यह बॉक्सी नजर आ सकती है.
-796cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
-5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
-1.0-लीटर K10C NA पेट्रोल इंजन
गौरतलब है कि ऑल्टो की बिक्री में धीरे-धीरे गिरावट देखी गई है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा खरीदार SUV चाहते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी हैचबैक को SUV जैसा डिजाइन दे रही हैं, जैसा कि आपको Renault Kwid, Tata Punch, Maruti S-Presso जैसी कारों में देखने को मिलता है.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुरजनपुर गांव एक क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें…
सर्दियों में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना जरूरी होता है। इस मौसम में बदलते तापमान…
पत्नी के ससुराल जाने से मना करने पर पति निराश हो गया और उसे अपने…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की ऊर्जा का सीधा असर हमारी खुशहाली, स्वास्थ्य…
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए उनकी पार्टी प्रदर्शन कर रही…
कई महिलाओं के साथ नॉर्वे के एक छोटे से गांव में थ यौन शोषण का…