नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारत में गुरुवार 12 सितंबर को फॉर्च्यूनर कार का नया मॉडल लॉन्च करने जा रहा है. नई टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत की पॉपुलर एसयूवी गाड़ी है. वर्तमान में टोयोटा फॉर्च्यूनर के 6 पेट्रोल और डीजल मॉडल पहले से मौजूद हैं. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 27.83 लाख रुपये है. नई टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो की बात करें तो यह इसके पुराने रेगुलर मॉडल का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. जिसमें गाड़ी की बॉडी को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है.
टोयोटा इंडिया की ओर से अभी तक नई फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. मगर लॉन्चिंग से पहले इस गाड़ी के स्पेक्स लीक हुए हैं. जिनके मुताबिक कंपनी ने गाड़ी के इंजन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है.
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो को पहले से ही थाईलैंड में बेचा जा रहा है. अब इसे भारत में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. साथ ही टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो के भारतीय मॉडल में कुछ अन्य बदलाव किए जा सकते हैं.
2019 Toyota Fortuner TRD Sportivo की इंजन क्षमता-
भारत में लॉन्च होने वाली नई टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो में 2.8 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगा होगा. जो कि 174 हॉर्स पावर और 450Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस गाड़ी में ग्राहकों को 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आने की उम्मीद है. भारत में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में मैनुअल गियर का विकल्प नहीं दिया जाएगा. इस गाड़ी में ग्राहकों को ब्लैक और व्हाइट ड्यूल टोन कलर का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही इसमें पेट्रोल वेरिएंट के भी लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है.
2019 Toyota Fortuner TRD Sportivo की अनुमानित कीमत-
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो के भारत में दामों के बारे में खुलासा लॉन्चिंग के दिन गुरुवार को ही होगा. मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी को 33 लाख रुपये के आस-पास रहने वाली है. टोयोटा फॉर्च्यूनर का पुराना 2.8 लीटर डीजल इंजन भारत में 31.7 लाख रुपये की एक्स शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है.
Nissan Overpaid CEO Resignation: आर्थिक मंदी के बीच खुलासा, निसान के सीईओ को दी ज्यादा सैलेरी
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…