नई दिल्ली. मशहूर कार निर्माता कंपनी मारुती जल्द ही अपनी मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross) को पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी में है.
बता दें कि यह कार सितंबर 2015 में डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई थी, लेकिन इसकी बिक्री कुछ खास नहीं रही. इसी वजह से कंपनी अब एस-क्रॉस को पेट्रोल इंजन के साथ उतारने जा रही है.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कंपनी ने पेट्रोल वेरियंट में सुजुकी एस- क्रॉस को लॉन्च करने का फैसला इसलिए लिया है, ताकि कार की बिक्री को बढ़ाया जा सके. पेट्रोल वेरियंट वाले मॉडल में फोर-सिलिंडर सुजुकी M15 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. फिलहाल कार की कीमत 8.03 लाख से 12.05 लाख रुपये तक के बीच है, वहीं पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7 लाख से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है.