साहेब गुप्ता को मीडिया इंडस्ट्री में काम करते हुए 2 साल से ज्यादा समय हो गया है. देश और विदेश की खबरों को लिखना करेंट अफेयर्स, राजनीति और मनोरंजन के मुद्दों में खासी दिलचस्पी है. साहेब गुप्ता पूर्व में Live Expose और India Daily Live में कार्यरत थे. साहेब गुप्ता ने शारदा यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है. Live Expose में कंटेंट राइटर और एंकर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कंटेंट क्रिएशन, न्यूज़ राइटिंग और रिपोर्टिंग में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त Unacademy में सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव के रूप में इंटर्नशिप ने उन्हें YouTube, Facebook, Instagram और Canva जैसे डिजिटल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में कौशल प्रदान किया है. साहेब गुप्ता Dr.APJ Abdul Kalam Youth Ratna Award- 2023 और Dr. Kalam Appreciation Award- 2022 से सम्मानित हो चुके हैं.